राजनीति: छत्तीसगढ़ से 850 श्रद्धालुओं का दल अयोध्या रवाना

छत्तीसगढ़ से 850 श्रद्धालुओं का दल अयोध्या रवाना
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए शुरू की गई श्रीरामलला दर्शन योजना के तहत सरगुजा संभाग के 850 श्रद्धालुओं को लेकर बुधवार को विशेष ट्रेन अयोध्याधाम के लिए रवाना हुई।

रायपुर, 17 जुलाई (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए शुरू की गई श्रीरामलला दर्शन योजना के तहत सरगुजा संभाग के 850 श्रद्धालुओं को लेकर बुधवार को विशेष ट्रेन अयोध्याधाम के लिए रवाना हुई।

इस विशेष ट्रेन को सांसद चिंतामणि महाराज, विधायक राजेश अग्रवाल और प्रबोध मिंज ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

अयोध्या के लिए जा रही विशेष ट्रेन के श्रद्धालु उत्साहित थे। वहीं, उन्हें विदा करने आए लोग भी जयकारे लगा रहे थे। अयोध्याधाम जाने वाले श्रद्धालु अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन पर भजन गाते हुए विशेष ट्रेन में सवार होकर रवाना हुए। सभी श्रद्धालुओं की रामलला के दर्शन की अभिलाषा पूरी होने जा रही है।

अयोध्या की यात्रा के लिए रवाना हुए श्रद्धालुओं का कहना है कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपना वादा निभाया है और सरकार की श्री रामलला दर्शन योजना से अयोध्या जाने की उनकी इच्छा पूरी हो रही है। यह उनका सौभाग्य है। अयोध्याधाम के लिए रवाना हुई इस विशेष ट्रेन में सरगुजा संभाग के सभी छह जिलों जशपुर से 204, सूरजपुर से 147, कोरिया से 108, बलरामपुर से 164, और मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले से 57 श्रद्धालु और 170 अनुरक्षक भी शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि श्री रामलला दर्शन योजना के तहत श्रद्धालुओं को पूरा पैकेज मिलेगा, जिसमें छत्तीसगढ़ से अयोध्या जाने, वहां ठहरने की व्यवस्था, मंदिर दर्शन, नाश्ते और खाने की भी व्यवस्था रहेगी। इस ट्रेन में टूर एस्कॉर्ट, सुरक्षा कर्मी और चिकित्सकों का दल भी मौजूद रहेगा।

--आईएएनएस

एसएनपी/एबीएम

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   17 July 2024 9:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story