पश्चिम बंगाल में तस्कर गिरफ्तार, 88 लाख रुपए का सोना जब्त
कोलकाता, 12 नवंबर (आईएएनएस)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा (आईबीबी) पर एक तस्कर को गिरफ्तार किया। तस्कर के कब्जे से 88 लाख रुपए से ज्यादा कीमत का सोना जब्त किया गया।
बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "दक्षिण बंगाल सीमांत के अंतर्गत तराली-1 सीमा चौकी पर तैनात बीएसएफ की 143वीं बटालियन के जवानों को उनके कार्यक्षेत्र से सोने की तस्करी के प्रयास की विशेष खुफिया सूचना मिली थी। सूचना में कहा गया था कि किसान की पोशाक पहने यह तस्कर हकीमपुर बाजार से स्वरूपदाह की ओर बढ़ेगा।"
अधिकारी ने बताया कि जवानों ने धान के खेतों से गुजरने वाले कच्चे रास्तों पर अतिरिक्त चौकियां स्थापित की हैं। सुबह करीब 11.24 बजे एक व्यक्ति, जो स्थानीय किसान की पोशाक पहने था, साइकिल पर धान के खेतों से मुख्य सड़क की ओर जाता हुआ दिखाई दिया, जिसे रोककर तलाशी ली गई। इस दौरान उसकी लुंगी की गांठ में भूरे कागज में लिपटा एक पैकेट मिला। पैकेट खोलने पर छह सोने के बिस्कुट मिले। इसके बाद उस व्यक्ति को तराली-1 सीमा चौकी ले जाया गया।
प्रारंभिक पूछताछ में तस्कर ने कबूल किया कि सोना बांग्लादेश से सीमा पार लाया गया था। पकड़े गए व्यक्ति को जब्त किए गए सोने के साथ आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों को सौंप दिया गया है। सोने के बिस्कुटों का वजन 712 ग्राम था और उनकी कीमत लगभग 88.34 लाख रुपए आंकी गई।
आपको बताते चलें, बीएसएफ ने पिछले कई हफ्तों में भारत-बांग्लादेश सीमा के पास से बड़ी मात्रा में सोना जब्त किया है।
अधिकारी ने बताया कि कई तस्करों को गिरफ्तार किया गया है और तस्करी में शामिल नेटवर्क के बारे में बहुमूल्य जानकारी हासिल की गई है। अधिकारी ने आगे कहा कि यह कार्रवाई बेहतर खुफिया जानकारी जुटाने और सभी विभागों के बीच बेहतर समन्वय के कारण संभव हुआ है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   12 Nov 2025 7:45 PM IST












