अंतरराष्ट्रीय: चीन में जल संरक्षण परियोजनाओं की सप्लाई क्षमता 9 खरब घनमीटर से अधिक
बीजिंग, 15 मार्च (आईएएनएस)। चीनी उप जल संरक्षण मंत्री ल्यू वेइफिंग ने पेइचिंग में हुई प्रेस वार्ता में बताया कि चीन ने जल संसाधन के संतुलित बंटवारे को ध्यान में रखकर वैज्ञानिक रूप से दक्षिण से उत्तर तक वाटर डाईवर्ज़न परियोजना समेत कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं लागू की।
अब तक पूरे देश में जल संरक्षण परियोजनाओं की जल सप्लाई की क्षमता 9 खरब घनमीटर पार कर गई है। उन्होंने कहा कि पिछले दस सालों में चीन ने जल संरक्षण कार्य में ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की हैं। राष्ट्रीय जल नेटवर्क के निर्माण को गति दी गई, जिससे जल संसाधन, आबादी और आर्थिक विकास के संतुलन को बढ़ावा मिला।
परिचय के अनुसार दस साल में चीन ने नहरी खेती के विस्तार पर जोर लगाया। अब खेतों की सिंचाई दर 55 प्रतिशत हो गई है, जिसने भारी फसल के लिए मजबूत आधार निर्मित किया है। इसके साथ 1.71 करोड़ गरीब लोगों के सुरक्षित पेयजल की समस्या हल की गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में नलों में पानी की उपलब्धता दर 90 प्रतिशत हो गई है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 March 2024 4:29 PM IST