राष्ट्रीय: झारखंड जेजेएमपी संगठन को झटका, 9 सक्रिय नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

लातेहार, 1 सितंबर (आईएएनएस)। झारखंड जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी) नक्सली संगठन को बड़ा झटका लगा। जेजेएमपी संगठन के 9 सक्रिय नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट कर नक्सलियों के सरेंडर करने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि झारखंड में नक्सलियों को बड़ा झटका। जेजेएमएपी संगठन को एक बड़ा झटका देते हुए 9 सक्रिय नक्सलियों ने सोमवार को लातेहार के एसपी कार्यालय में सीआरपीएफ, एसएसबी और झारखंड पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।
सरेंडर करने वाले नक्सलियों में जोनल एवं सब-जोनल कमांडर और 5 नकद इनामी नक्सली शामिल हैं। इन नक्सलियों ने भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद जमा किए, जिनमें 12 आग्नेयास्त्र (5 एके राइफल, 3 एसएलआर, 4 सेल्फ-लोडिंग राइफल), 26 मैगजीन और 1,700 से ज्यादा जिंदा कारतूस हैं।
पिछले दिनों झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले की पुलिस ने छत्तीसगढ़ के कुख्यात माओवादी कमांडर संदीप उर्फ हिडिमा पाडेयाम सहित दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया था। इनके पास से एक पिस्टल, 11 कारतूस, दो मैगजीन, दो वॉकी-टॉकी, डेटोनेटर और आईईडी बनाने का सामान बरामद किया गया था।
इस मामले में चाईबासा के पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने बताया था कि गुप्त सूचना के आधार पर एएसपी पारस राणा के नेतृत्व में चलाए गए विशेष अभियान में पुलिस और कोबरा 209 बटालियन ने जराईकेला थाना क्षेत्र के सारंडा जंगल से नक्सलियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए दूसरे नक्सली की पहचान माओवादी एरिया कमेटी के सदस्य शिवा बोदरा उर्फ शिबु (निवासी- कुचाई, सरायकेला) के रूप में हुई।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 Sept 2025 10:12 PM IST