राष्ट्रीय: बिजनौर में दो पड़ोसी युवकों ने किया 9 वर्षीय नाबालिग लड़के का अपहरण, दोनों गिरफ्तार
बिजनौर, 3 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के शेरकोट थाना क्षेत्र के मोहल्ला खुराडा में फिरौती के लिए नौ साल के लड़के का अपहरण करने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की पहचान 21 वर्षीय सुहैल और 23 वर्षीय अब्दुल्ला के रूप में हुई।
अधिकारियों ने कहा कि सुहैल और अब्दुल्ला अपहृत लड़के के पड़ोसी हैं। दोनों ने साथ मिलकर अपने पड़ोस में रहने वाले 9 वर्षीय अयान के अपहरण की योजना बनाई और अपराध करने से पहले रेकी भी की।
मोहम्मद आसिफ ने डिजिटल वालिन्टयर्स व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से अपने बेटे के लापता होने की सूचना शेरकोट थाना पुलिस को थी। तत्काल सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। अपहृत लड़के के पिता ने पुलिस को बताया कि उनका 9 वर्षीय लड़का अयान घर के बाहर खेलता हुआ लापता हो गया।
पुलिस ने जांच की और दोनों को गिरफ्तार करते हुए बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया। मामले की जांच जारी है।
--आईएएनएस
विमल कुमार/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 Feb 2024 10:53 AM IST