अंतरराष्ट्रीय: श्यामन में चीन-यूरोप ट्रेन ने 9 वर्षों में 1,335 फेरे लगाए
बीजिंग, 16 अगस्त (आईएएनएस)। दक्षिण पूर्वी चीन के फ़ूच्येन प्रांत के श्यामन शहर में चीन-यूरोप ट्रेन ने 16 अगस्त, 2015 को अपने लॉन्च के बाद से कुल 1,335 फेरे लगाई है। इसने 113 हज़ार टीईयू माल का परिवहन किया है, जिसका मूल्य 34.02 अरब युआन है।
श्यामन में चीन-यूरोप ट्रेन लाइन मुक्त व्यापार क्षेत्र से निकलने वाला देश का पहला अंतर्राष्ट्रीय रेल मार्ग है, और साथ ही, यह चीन-ईयू 'सुरक्षित स्मार्ट व्यापार' परियोजना में शामिल होने वाला पहला अंतर्राष्ट्रीय रेल मार्ग भी है।
अपने स्थान और नीतिगत लाभों के आधार पर, श्यामन में चीन-यूरोप ट्रेन एक लाइन से बढ़कर सात ऑपरेटिंग लाइनों तक पहुंच गई है, जो 13 'बेल्ट एंड रोड' के सह-निर्माण देशों के 30 से अधिक शहरों में घूम रही है।
इसने जापान, दक्षिण कोरिया और दक्षिण पूर्व एशिया से माल के लिए यूरोप और एशिया के भीतरी इलाकों को जोड़ने वाला एक अंतरराष्ट्रीय लॉजिस्टिक्स चैनल खोल दिया है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   16 Aug 2024 5:00 PM IST