तेज रफ्तार का कहर एनएच-91 पर अनियंत्रित कार पलटी, डॉक्टर की दर्दनाक मौत
ग्रेटर नोएडा, 24 नवंबर (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र में सड़क हादसा हो गया। एनएच-91 पर तेज रफ्तार से दौड़ रही कार अचानक से अनियंत्रित होकर पलट गई और पहले हाईवे से करीब 15 से 20 फीट नीचे जाकर एक मंदिर की दीवार से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए और कार में सवार डॉक्टर की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, कार चला रहे 32 वर्षीय डॉक्टर अमित प्रसाद दिल्ली के करावल नगर के रहने वाले थे। वे बुलंदशहर के खुर्जा स्थित पीएलआरडी अस्पताल में कार्यरत थे। बताया जा रहा है कि डॉ. अमित हर सप्ताह की तरह शनिवार शाम खुर्जा से दिल्ली अपने घर आते थे और रविवार को रुकने के बाद सोमवार सुबह फिर से अस्पताल के लिए रवाना हो जाते थे। सोमवार की सुबह भी वे अपनी ब्रेजा कार से खुर्जा जा रहे थे, लेकिन मंजिल तक पहुंचने से पहले ही हादसा हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह लगभग 7:30 बजे जब डॉक्टर की कार धूम मानिकपुर बाईपास के पास पहुंची, तभी वाहन का अचानक संतुलन बिगड़ गया। तेज गति के कारण कार पलटते हुए हाईवे से नीचे जा गिरी और सीधे मंदिर की दीवार से टकरा गई। जोरदार धमाका सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना पर बादलपुर थाना पुलिस थोड़ी ही देर में पहुंच गई।
पुलिस ने भारी मशक्कत के बाद क्षतिग्रस्त कार में फंसे डॉक्टर को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी सांसें थम चुकी थीं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को भी हादसे की सूचना दे दी। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
पुलिस का कहना है कि कार की गति काफी तेज थी और प्रथम दृष्टया आशंका है कि डॉक्टर को ड्राइविंग के दौरान झपकी आ गई होगी, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हालांकि, हादसे के वास्तविक कारणों की जांच जारी है। स्थानीय लोगों ने हादसे के बाद हाईवे पर रफ्तार पर रोक लगाने और दुर्घटना संभावित बिंदुओं पर सुरक्षा उपाय बढ़ाने की मांग की है। वहीं, पुलिस ने भी इस मार्ग पर गाड़ियों की तेज रफ्तार और बार-बार होने वाली दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक नियमों के कड़ाई से पालन और सुरक्षा उपायों को मजबूत करने की बात कही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   24 Nov 2025 5:17 PM IST












