मणिकर्णिका घाट पर चिता के ठंडा होने के बाद क्यों लिखा जाता है 94? जानिए रहस्य

मणिकर्णिका घाट पर चिता के ठंडा होने के बाद क्यों लिखा जाता है 94? जानिए रहस्य
बनारस का मणिकर्णिका घाट सिर्फ एक घाट नहीं, बल्कि आस्था, मोक्ष और रहस्य का संगम है। यह वही जगह है जहां सदियों से लगातार चिताएं जलती आ रही हैं। यहां मृत्यु को भी उत्सव की तरह देखा जाता है। मणिकर्णिका घाट को काशी का महाश्मशान भी कहा जाता है। लेकिन, इस घाट से जुड़ी एक अनोखी परंपरा है, जो शायद ही कहीं और होती हो, वो है चिता की राख पर 94 लिखने की।

वाराणसी, 4 नवंबर (आईएएनएस)। बनारस का मणिकर्णिका घाट सिर्फ एक घाट नहीं, बल्कि आस्था, मोक्ष और रहस्य का संगम है। यह वही जगह है जहां सदियों से लगातार चिताएं जलती आ रही हैं। यहां मृत्यु को भी उत्सव की तरह देखा जाता है। मणिकर्णिका घाट को काशी का महाश्मशान भी कहा जाता है। लेकिन, इस घाट से जुड़ी एक अनोखी परंपरा है, जो शायद ही कहीं और होती हो, वो है चिता की राख पर 94 लिखने की।

मणिकर्णिका घाट पर जब शव का दाह संस्कार पूरा हो जाता है और चिता ठंडी होने लगती है, तब संस्कार करने वाला व्यक्ति राख पर लकड़ी या उंगली से 94 लिखता है। कहा जाता है कि यह प्रक्रिया मृत आत्मा की मुक्ति के लिए की जाती है। 94 को यहां मुक्ति मंत्र माना जाता है। मान्यता है कि इस अंक को भगवान शिव स्वयं स्वीकार करते हैं और आत्मा को मोक्ष की ओर ले जाते हैं। लेकिन, आप भी सोच रहे होंगे ना कि 94 ही क्यों?

इसके पीछे भी एक मान्यता है। कहा जाता है कि हर मनुष्य के पास कुल 100 गुण माने जाते हैं। इनमें से 6 गुण जीवन, मरण, यश, अपयश, लाभ और हानि ऐसे हैं जो ब्रह्मा द्वारा पहले से तय किए गए हैं और इंसान के वश में नहीं होते। बाकी के 94 गुण उसके अपने होते हैं, जिन्हें वह अपने कर्म, विचार और आचरण से संभालता है। इसलिए मणिकर्णिका घाट पर 94 लिखने का अर्थ होता है कि अपने जीवन के सारे 94 कर्म भगवान शिव को समर्पित कर देना, ताकि आत्मा अपने कर्मों के बंधन से मुक्त होकर मोक्ष प्राप्त करे।

यह परंपरा कब शुरू हुई, इसका सही समय कोई नहीं जानता, लेकिन यह पीढ़ियों से चली आ रही है। न तो किसी धार्मिक ग्रंथ में इसका जिक्र मिलता है, न किसी विशेष शास्त्र में, फिर भी यह विश्वास बनारस की आत्मा का हिस्सा बन गया है। यह प्रथा केवल मणिकर्णिका घाट तक सीमित है और इसके रहस्य को वही लोग समझते हैं जो यहां पीढ़ियों से अंतिम संस्कार करते आ रहे हैं।

मणिकर्णिका घाट की एक और खास बात यह है कि यहां हर शव का दाह संस्कार नहीं होता। यहां गर्भवती स्त्रियां, 12 वर्ष से छोटे बच्चे, सर्पदंश से मरे व्यक्ति या संत-महात्मा का दाह संस्कार नहीं किया जाता है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   4 Nov 2025 11:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story