गाजियाबाद 99 लाख रुपए के बैंक लोन घोटाले में दोषी शख्स को 3 साल से ज्यादा की सजा

गाजियाबाद 99 लाख रुपए के बैंक लोन घोटाले में दोषी शख्स को 3 साल से ज्यादा की सजा
गाजियाबाद में सीबीआई की विशेष अदालत ने शुक्रवार को 99 लाख रुपए के बैंक लोन फ्रॉड मामले में दोषी कपिल कुमार को 3 साल 7 महीने 10 दिन की सजा सुनाई। कोर्ट ने उस पर 50 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया।

नई दिल्ली, 21 नवंबर (आईएएनएस)। गाजियाबाद में सीबीआई की विशेष अदालत ने शुक्रवार को 99 लाख रुपए के बैंक लोन फ्रॉड मामले में दोषी कपिल कुमार को 3 साल 7 महीने 10 दिन की सजा सुनाई। कोर्ट ने उस पर 50 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया।

यह मामला सीबीआई की ओर से 13 सितंबर 2017 को दर्ज किया गया था। जांच के दौरान सामने आया कि कपिल कुमार ने एक व्यक्ति के साथ मिलकर अधूरे और गलत दस्तावेजों के आधार पर अपने नाम पर 99 लाख रुपए का लोन स्वीकृत करवाया।

वहीं उसकी पत्नी और साथी मनीषा देवी पर जाली डॉक्यूमेंट्स के माध्यम से प्लॉट की खरीद और बैंक खाते से अवैध रूप से 10-10 लाख रुपए की दो बार पैसा निकालने का आरोप है। जांच में यह भी पाया गया कि खाते से कुल 96 लाख रुपए निकाल लिए गए और लोन राशि का दुरुपयोग किया गया, जो बैंक लोन की शर्तों के खिलाफ था।

सीबीआई की ओर से 23 दिसंबर 2021 को दाखिल चार्जशीट में कपिल कुमार के साथ अन्य सरकारी और निजी व्यक्तियों को भी आरोपी बनाया गया था। अदालत ने 18 जुलाई 2025 को कपिल कुमार के खिलाफ आरोप तय किए। इसके बाद 12 नवंबर 2025 को कपिल कुमार ने कोर्ट में अपना अपराध स्वीकार करते हुए 'प्लीड गिल्टी' की अर्जी दाखिल की थी।

इसके बाद शुक्रवार को कोर्ट ने अपने फैसले में इस 'प्लीड गिल्टी' अर्जी को स्वीकार कर लिया। इसके आधार पर अदालत ने कपिल कुमार को दोषी ठहराते हुए संबंधित धाराओं में सजा सुनाई। अदालत के अनुसार, कपिल ने केनरा बैंक (पूर्व में सिंडिकेट बैंक), गाजियाबाद को नुकसान पहुंचाया था।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   21 Nov 2025 10:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story