अपराध: झारखंड के गिरिडीह में वाहन चेकिंग के दौरान 9.95 लाख रुपए बरामद

झारखंड के गिरिडीह में वाहन चेकिंग के दौरान 9.95 लाख रुपए बरामद
झारखंड के गिरिडीह जिले की पुलिस ने वाहनों की चेकिंग के दौरान एक बाइक चालक के पास से 9.95 लाख रुपए कैश बरामद किए हैं।

गिरिडीह, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। झारखंड के गिरिडीह जिले की पुलिस ने वाहनों की चेकिंग के दौरान एक बाइक चालक के पास से 9.95 लाख रुपए कैश बरामद किए हैं।

गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा ने मंगलवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर जिले के सरिया थाना क्षेत्र में सोमवार रात एसडीपीओ धनंजय राम की अगुवाई में फ्लाइंग स्क्वॉड टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी।

इस दौरान एक बाइक की डिक्की की तलाशी में रकम मिली। बाइक चालक ने फिलहाल कैश के उचित स्रोत के बारे में जानकारी नहीं दी है। मामले की जानकारी आयकर विभाग को दी गई है।

लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद राज्य के अलग-अलग इलाकों में तलाशी और छापेमारी के दौरान 4 करोड़ 32 लाख रुपए नगद बरामद किए गए हैं। चुनाव आयोग की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार, जब तक आदर्श आचार संहिता लागू है, तब तक 50 हजार से अधिक राशि को लेकर चलना गैरकानूनी है। 50 हजार से अधिक कैश पकड़े जाने पर इसका लीगल सोर्स बताना होता है। लीगल सोर्स नहीं बताने पर कानूनी कार्रवाई की जाती है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   16 April 2024 2:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story