लोकसभा चुनाव 2024: पीएम की पूर्वी दिल्ली की जनसभा में भाजपा कार्यकर्ता 'मैं हूं मोदी परिवार' लिखा टी-शर्ट पहने नजर आए

पीएम की पूर्वी दिल्ली की जनसभा में भाजपा कार्यकर्ता मैं हूं मोदी परिवार लिखा टी-शर्ट पहने नजर आए
लोकसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पूर्वी दिल्ली में एक जनसभा को संबोधित किया। इस जनसभा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। जनसभा में शामिल लोग खुद को पीएम मोदी का परिवार बता रहे हैं। इस दौरान लोग 'मैं हूं मोदी का परिवार' लिखा हुआ टी-शर्ट पहने हुए नजर आए।

नई दिल्ली, 18 मई (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पूर्वी दिल्ली में एक जनसभा को संबोधित किया। इस जनसभा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। जनसभा में शामिल लोग खुद को पीएम मोदी का परिवार बता रहे हैं। इस दौरान लोग 'मैं हूं मोदी का परिवार' लिखा हुआ टी-शर्ट पहने हुए नजर आए।

पीएम मोदी की जनसभा में शामिल लोगों ने बताया कि हम पीएम मोदी के विकास कार्यों से खुश हैं, उनके नेतृत्व में देश ने विकास किया है। लोगों ने कहा कि इस बार के चुनाव में हमारा लक्ष्य है कि दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीट पर फिर भाजपा की जीत हो और पीएम मोदी के 400 पर के नारे को सफल करें।

साउथ दिल्ली के रहने वाले ज्ञानेंद्र गिरि ने कहा कि तीसरी बार फिर पीएम मोदी को लाना है और चार सौ पार करना है। दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर भाजपा को विजयी बनाना है। एक अन्य शख्स ने कहा कि पूरा भारत मोदी जी का परिवार है। दिल्ली की सभी सातों लोकसभा सीट पर भाजपा जीत दर्ज करने वाली है।"

वहीं, पीएम मोदी के एक प्रशंसक नरेश कुमार ने कहा, "पीएम मोदी हमारे फेवरेट हीरो हैं। मैं उनके समर्थन में यहां आया हूं। पीएम मोदी देश को बहुत आगे ले गए हैं। ये विकास रुकना नहीं चाहिए, आगे बढ़ना चाहिए। पीएम मोदी देश भक्त हैं। पीएम मोदी ने 370 हटाने, सीएए लागू करने, सैनिकों, माताओं-बहनों का रक्षा करने का काम किया है।

शाहदरा से आईं छात्रा दीपांशी ने कहा, "पीएम मोदी ने दस साल के कार्यकाल में बहुत सारे विकास कार्य किए हैं। वह हमारे परिवार का हिस्सा हैं और हमें भाजपा को 400 पार ले जाना है। 400 पार सीटों आने पर पीएम मोदी को मजबूती मिलेगी।" उन्‍होंने राम मंदिर बनाए जाने को लेकर भी खुशी जाहिर की।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   18 May 2024 9:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story