बॉलीवुड: 'एनटीआरनील' मेकर्स का बड़ा ऐलान, जूनियर एनटीआर के बर्थडे पर नहीं जारी होगा कोई अपडेट

चेन्नई, 17 मई (आईएएनएस)। मशहूर फिल्म निर्देशक प्रशांत नील की आने वाली फिल्म 'एनटीआरनील' (अस्थाई टाइटल) को लेकर लोग काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में तेलुगू स्टार जूनियर एनटीआर मुख्य भूमिका में हैं। फैंस को उम्मीद थी कि मेकर्स उनके जन्मदिन 20 मई के दिन फिल्म से जुड़ा कोई अपडेट देंगे, लेकिन निर्माता ने इससे साफ इनकार कर दिया है।
फिल्म के निर्माता ने शनिवार को पुष्टि की कि 'एनटीआरनील' टीम की तरफ से कोई अपडेट जारी नहीं किया जाएगा। इसके पीछे की वजह जूनियर एनटीआर की दूसरी फिल्म 'वॉर 2' है, जिसके निर्माता उनके जन्मदिन के दिन फिल्म से जुड़ा एक बड़ा अपडेट शेयर करेंगे।
फिल्म के निर्माता ने बताया कि 20 मई को 'एनटीआरनील' के बारे में कोई नई जानकारी नहीं दी जाएगी, क्योंकि 'वॉर 2' के अपडेट के लिए वही दिन तय किया गया है।
निर्माताओं ने इस बात की घोषणा करते हुए लिखा, "हम जानते हैं कि आप सब उस इंसान को सेलिब्रेट करने के लिए कितने उत्साहित हैं, जिसने हमें बार-बार गर्व और खुशी का मौका दिया है। इस बार, क्योंकि 'वॉर 2' का कंटेंट रिलीज हो रहा है, हमने सोचा कि उसे ही पूरा अटेंशन मिलना चाहिए। इसलिए हम 'एनटीआरनील' की झलक बाद में दिखाएंगे। इस साल, हम जनता के हीरो एनटीआर के जन्मदिन को पूरी तरह से 'वॉर 2' को समर्पित कर रहे हैं।"
फिल्म 'वॉर 2' में एनटीआर खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं। वहीं ऋतिक रॉ एजेंट मेजर कबीर धालीवाल के अपने पुराने किरदार में लौट रहे हैं। दोनों आमने-सामने एक-दूसरे को टक्कर देंगे। इस फिल्म में कियारा आडवाणी भी अहम भूमिका में नजर आएंगी।
फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं, जो 'ब्रह्मास्त्र' जैसी फिल्म के लिए जाने जाते हैं। यह 14 अगस्त को हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
यह फिल्म यशराज स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है, जिसमें पहले 'एक था टाइगर', 'टाइगर जिंदा है', 'वॉर' और 'पठान' जैसी दमदार फिल्में आ चुकी हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   17 May 2025 5:20 PM IST