बॉलीवुड: तुर्की का बहिष्कार करे भारत, आतंकवाद पर सख्त रुख अपनाए नीतू चंद्रा

तुर्की का बहिष्कार करे भारत, आतंकवाद पर सख्त रुख अपनाए  नीतू चंद्रा
फिल्म एक्ट्रेस नीतू चंद्रा ने कहा है कि भारत को तुर्की जैसे देशों का बहिष्कार करना चाहिए, जो आतंकवाद का समर्थन करते हैं। ऐसे देशों से कोई रिश्ता नहीं रखना चाहिए।

मुंबई, 19 मई (आईएएनएस)। फिल्म एक्ट्रेस नीतू चंद्रा ने कहा है कि भारत को तुर्की जैसे देशों का बहिष्कार करना चाहिए, जो आतंकवाद का समर्थन करते हैं। ऐसे देशों से कोई रिश्ता नहीं रखना चाहिए।

नीतू का कहना है कि जो भी देश आतंकवादियों का साथ देते हैं, उनके खिलाफ भारत को कड़ा कदम उठाना चाहिए। ऐसा इसलिए जरूरी है ताकि देश की सुरक्षा और संस्कृति को बचाया जा सके।

उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा, "मुझे लगता है कि आतंकवाद को किसी भी हालत में सही नहीं ठहराया जा सकता, चाहे वह कहीं भी हो। इसमें हमेशा निर्दोष लोग ही परेशान होते हैं। जो भी देश आतंकवाद का समर्थन करता है, भारत को उसका बहिष्कार करना चाहिए। हम पहले ही बहुत कुछ झेल चुके हैं।"

उन्होंने कहा, "मेरी लोगों से बस यही अपील है कि कोई भी कदम उठाने से पहले अच्छे से सोचें। हमें इंसानियत के साथ यह लड़ाई लड़नी है, लेकिन एक इंसान होने के नाते हमें जिम्मेदारी से काम लेना चाहिए। ध्यान रखें कि आपका समर्थन किसके साथ है और उसका मकसद क्या है।"

यह पूछे जाने पर कि क्या भारतीय फिल्म इंडस्ट्री को तुर्की और अजरबैजान के हालात पर कोई रुख अपनाना चाहिए, नीतू ने कहा कि दुनिया आपस में जुड़ी हुई है। एक जगह अगर अशांति या गलत हो रहा है, तो उसका असर बाकी जगहों पर भी जरूर पड़ता है। इसलिए हमें हर जगह हो रहे अन्याय को गंभीरता से लेना चाहिए।

जब उनसे पूछा गया कि कुछ फिल्मी सितारे 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चुप क्यों हैं, तो उन्होंने कहा, "मैंने बोलने का फैसला किया क्योंकि अगर मैं अपने देश के साथ नहीं खड़ी होंगी, तो फिर कौन खड़ा होगा?"

उन्होंने कहा कि हर किसी की अपनी सोच और पसंद होती है, कोई बोले या न बोले, यह उनका फैसला है, और वह उसका सम्मान करती हैं। लेकिन उनका मानना है कि हर नागरिक की यह जिम्मेदारी होती है कि वह अपने देश का साथ दे, और वह हमेशा अपने देश के साथ खड़ी रहेंगी।

एक्ट्रेस ने कहा, "हर नागरिक की एक जिम्मेदारी होती है। दूसरों की क्या सोच है, वह उनकी मर्जी है, इस पर मैं कुछ नहीं कह सकती। लेकिन मैं हमेशा अपने देश के साथ खड़ी रहूंगी।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   19 May 2025 6:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story