बॉलीवुड: मैं अब बेझिझक होकर 'न' कह पाती हूं- वामिका गब्बी

मैं अब बेझिझक होकर न कह पाती हूं- वामिका गब्बी
बॉलीवुड एक्ट्रेस वामिका गब्बी अपनी आने वाली फिल्म 'भूल चूक माफ' को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने आईएएनएस से खास बातचीत में अपनी एक 'गलती' के बारे में बताया, जिसके लिए वह आभारी हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने जिंदगी में एक 'गलती' की, जिसे वह अब अपनी सीख मानती हैं और उसके लिए शुक्रगुजार भी हैं।

नई दिल्ली, 14 मई (आईएएनएस)। बॉलीवुड एक्ट्रेस वामिका गब्बी अपनी आने वाली फिल्म 'भूल चूक माफ' को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने आईएएनएस से खास बातचीत में अपनी एक 'गलती' के बारे में बताया, जिसके लिए वह आभारी हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने जिंदगी में एक 'गलती' की, जिसे वह अब अपनी सीख मानती हैं और उसके लिए शुक्रगुजार भी हैं।

आईएएनएस से बातचीत के दौरान जब वामिका से सवाल पूछा गया कि क्या कोई ऐसी 'भूल-चूक' है, जो उन्होंने की है, लेकिन उसका कोई पछतावा नहीं है। इस पर एक्ट्रेस ने जवाब दिया, 'ना कहना।'

दरअसल, पहले वामिका किसी चीज को मना करने में हिचकिचाती थीं। शायद उन्हें लगता था कि 'न' कहने से लोग बुरा मानेंगे या रिश्तों पर असर पड़ेगा। लेकिन अब, वह इस बात से खुश हैं कि उन्होंने 'ना' कहना सीख लिया है और अब जब जरूरत होती है, तो बिना डर के मना कर देती हैं।

वामिका ने कहा, ''उस वक्त 'ना' कहना एक गलती लगती है। 'न' कहना कभी-कभी ऐसा लगता है जैसे... मैं कहीं कोई गलती तो नहीं कर रही? लेकिन अब मुझे खुशी है कि मैं बेझिझक होकर 'न' कह पा रही हूं, और यह बहुत अच्छी बात है।''

इससे पहले वामिका ने जब आईएएनएस से बात की थी, तब उनसे रोमांटिक फिल्म के लोकप्रिय होने को लेकर सवाल किया गया था, इस पर उन्होंने कहा, "ये सब प्यार की बात है। प्यार ही वो चीज है जो पूरी दुनिया को जोड़ने का दम रखती है। ये फिलिंग्स इंसान को अंदर से अच्छा महसूस कराती हैं। इसलिए रोमांटिक फिल्में सबको पसंद आती हैं, क्योंकि उनमें वो प्यार दिखता है जो हर किसी ने कभी न कभी महसूस किया है।"

ट्रेलर के मुताबिक, फिल्म की कहानी बनारस की पृष्ठभूमि पर आधारित है। फिल्म में राजकुमार राव ने रंजन और वामिका गब्बी ने तितली का किरदार निभाया है। रंजन और तितली दोनों शादी करना चाहते हैं, इसके लिए वे घर से भाग जाते हैं लेकिन घरवाले पुलिस की मदद से ढूंढ लेते हैं और दोनों की शादी तय करने का फैसला लेते हैं, लेकिन एक शर्त के साथ... शर्त यह है कि रंजन को दो महीने के अंदर सरकारी नौकरी ढूंढनी होगी। इसके लिए रंजन काफी मेहनत करता है, भगवान से मन्नत मांगता है। इस बीच दोनों की शादी की तैयारियां भी शुरू हो जाती हैं लेकिन इस बीच एक ट्विस्ट आता है, जब रंजन टाइम लूप में फंस जाता है।

'भूल चूक माफ' 16 मई को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   14 May 2025 10:45 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story