बॉलीवुड: वो बोला 'मोदी को बोलो!', कंगना ने विस्फोटक वीडियो से दिया जवाब- 'ले, बता दिया!'

वो बोला मोदी को बोलो!, कंगना ने विस्फोटक वीडियो से दिया जवाब- ले, बता दिया!
पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' से पाकिस्तान तथा पीओके स्थित नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर ध्वस्त कर दिया। इसके बाद से बौखलाया पाकिस्तान भारत पर ड्रोन और मिसाइलों के जरिए हमला कर रहा है। वहीं भारतीय सेना बड़ी बहादुरी से उनके मंसूबों को नाकाम कर रही है। इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें दर्द है, जज्बात हैं और दुश्मनों को दिया जवाब है।

मुंबई, 10 मई (आईएएनएस)। पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' से पाकिस्तान तथा पीओके स्थित नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर ध्वस्त कर दिया। इसके बाद से बौखलाया पाकिस्तान भारत पर ड्रोन और मिसाइलों के जरिए हमला कर रहा है। वहीं भारतीय सेना बड़ी बहादुरी से उनके मंसूबों को नाकाम कर रही है। इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें दर्द है, जज्बात हैं और दुश्मनों को दिया जवाब है।

दरअसल, पहलगाम हमले के दौरान आतंकवादियों ने एक महिला को यह कहते हुए जिंदा छोड़ दिया था, 'जाओ और मोदी को बता देना'। कंगना ने इसका जोरदार जवाब वीडियो के जरिए जाहिर किया है।

कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की। वीडियो की शुरुआत में पहलगाम हमले में एक बदहवास पत्नी का दर्द सुनाई देता है। वो महिला कहती है, ''जिस बंदे ने मेरे पति को मारा था, वह वहीं जा रहा था... मैंने उसको बोला मुझे भी मारो... तो उसने हमें नहीं मारा, उसने बोला- 'मोदी को बोलो', ये कहकर चला गया वहां से।''

इसके बाद वीडियो में लिखा आता है, 'ले बता दिया', इसके बाद वीडियो में मिसाइल दागने, धमाके जैसे विजुअल्स आते हैं।

वीडियो में पीएम मोदी का आतंक के खिलाफ सख्त रवैया भी देखने को मिलता है। इसके अलावा, पीड़ित परिवार के परिजनों की खुशी भी दिखाई गई है। इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, 'मोदी ने सुन लिया'। इसके आगे उन्होंने हैशटैग ऑपरेशन सिंदूर का इस्तेमाल किया।

कंगना सोशल प्लेटफॉर्म पर काफी सक्रिय रहती हैं। वह ऑपरेशन सिंदूर के बाद लगातार पाकिस्तान पर हमलावर हैं। शुक्रवार को ही उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पाकिस्तान से जुड़ी एक न्यूज शेयर कर पड़ोसी मुल्क को कॉकरोच और घिनौना बताया था। कंगना रनौत ने लिखा, 'खूनी कॉकरोच... खौफनाक, आतंकवादियों से भरा घिनौना देश... दुनिया के नक्शे से ही मिटा देना चाहिए।'

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   10 May 2025 4:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story