आईएएनएस स्पेशल: बॉलीवुड की दोस्ती झगड़े, गलतफहमियां और दूरी, लेकिन नहीं टूटी रिश्ते की डोर

मुंबई, 3 अगस्त (आईएएनएस)। बॉलीवुड की दुनिया बहुत चमकदार और बड़ी है। यहां हर कोई आगे निकलने की कोशिश में रहता है। लेकिन इस दौड़ में कुछ रिश्ते ऐसे भी होते हैं जो दिल से जुड़े होते हैं। उन्हीं में सबसे खास रिश्ता है दोस्ती का। फिल्मों में साथ काम करने वाले कई सितारे असली जिंदगी में भी एक-दूसरे के अच्छे दोस्त होते हैं। हालांकि इनकी दोस्ती में भी कभी-कभी झगड़े हुए और गलतफहमियों की दीवार खड़ी हुई, मगर वक्त के साथ जब गिले-शिकवे दूर हुए तो पुराने रिश्ते का रंग और गाढ़ा हो गया। फ्रेंडशिप डे के मौके पर बॉलीवुड के कुछ ऐसे सितारों के बारे में बात करेंगे जिनकी दोस्ती ने कई उतार-चढ़ाव देखे, लेकिन फिर भी उनका साथ बना हुआ है।
करण जौहर और काजोल: करण जौहर और काजोल 25 साल से भी ज्यादा समय तक पक्के दोस्त रहे। दोनों ने एकसाथ कई फिल्में कीं, लेकिन साल 2016 में इनकी दोस्ती में ग्रहण लग गया। दोनों की दोस्ती टूटने का कारण करण की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' और काजोल के पति और अभिनेता अजय देवगन की फिल्म 'शिवाय' की रिलीज डेट थी। करण ने दोस्ती टूटने का जिक्र अपनी ऑटोबायोग्राफी 'एन अनसूटेबल बॉय' में भी किया था।
अपनी बायोग्राफी में उन्होंने लिखा, ''मेरे बारे में कई बातें कही गईं। मुझ पर झूठे आरोप लगाए गए कि मैंने उसके (काजोल) पति की फिल्म को नुकसान पहुंचाने के लिए किसी को रिश्वत दी है। मैं इतना भी नहीं कह सकता कि मुझे इससे तकलीफ हुई या चोट पहुंची। मैं इसे यूं ही छोड़ देना चाहता था। जब उसने (काजोल) इस पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया एक ट्वीट के जरिये जाहिर की, इसके बाद मुझे पता चला कि मेरे अंदर उसके लिए सबकुछ खत्म हो चुका है। मैं उसे अपनी सफाई नहीं दे सकता था, क्योंकि पिछले पच्चीस सालों में मेरे मन में उसके लिए जो भावनाएं थीं, वह खत्म हो गई थीं। मुझे नहीं लगता था कि वह मुझे डिजर्व करती है। मैं अब उसके लिए कुछ महसूस नहीं करता।''
हालांकि वक्त ने दोनों को फिर करीब ला दिया। करण ने एक इंटरव्यू में सार्वजनिक रूप से माफी मांगी और दोबारा दोस्ती की शुरुआत हुई।
अजय देवगन और रोहित शेट्टी: एक्टर अजय देवगन और निर्देशक रोहित शेट्टी पक्के दोस्त हैं। दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम भी किया है। दोनों 1991 में आई फिल्म 'फूल और कांटे' से एक-दूसरे के साथ हैं। इस फिल्म में रोहित शेट्टी सहायक निर्देशक थे और अजय देवगन की यह पहली फिल्म थी। इसके बाद रोहित शेट्टी ने जब साल 2003 में फिल्म 'जमीन' से बतौर निर्देशक डेब्यू किया तो इसमें भी लीड हीरो अजय देवगन ही रहे। तब से अब तक दोनों कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। लेकिन एक वक्त ऐसा आया, जब दोनों की दोस्ती में दरार आ गई थी। एक रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित ने 'दिलवाले' फिल्म में शाहरुख खान को कास्ट किया था। उनके इस फैसले से अजय देवगन काफी नाराज हो गए थे। हालांकि जब फिल्म असफल रही, तो रोहित ने खुलकर कहा कि उनका करियर अजय की वजह से ही बना है। एक इंटरव्यू में रोहित ने कहा था, ''अजय ने तब मेरा साथ दिया था जब मेरी फिल्में चल नहीं रही थीं। अजय ने मुझ पर भरोसा दिखाया था और मेरी फ्लॉप फिल्म के बाद भी मेरे साथ काम किया।'' वहीं अजय ने भी पुराने मतभेद भुला दिए और आज दोनों फिर से प्रोफेशनल और पर्सनल लेवल पर पक्के दोस्त हैं।
सलमान खान और शाहरुख खान: सलमान और शाहरुख की दोस्ती बॉलीवुड में कभी सबसे मजबूत मानी जाती थी। एक इंटरव्यू में शाहरुख खान ने अपने दोस्ती का किस्सा साझा करते हुए बताया था, "फिल्म 'करण-अर्जुन' की शूटिंग के दौरान हम दोनों बहुत मस्ती करते थे। हम शूटिंग से लॉन्ग ड्राइव पर निकलकर मुंबई आ जाते थे और किसी को पता भी नहीं चलता था। अगले दिन हारे-थके हुए सेट पर पहुंचते थे और अपना काम करते थे। दो दिन बाद हमारी थकान मिटती थी।" लेकिन साल 2011 में शाहरुख से जब सलमान के साथ दोस्ती को लेकर 'कॉफी विद करण' में सवाल पूछा गया तो शाहरुख ने कहा कि दूसरों के मन में उन्हें लेकर जो निगेटिव फीलिंग थी, वह उनके कर्म की झलक हैं। हालांकि 2013 में दिवंगत नेता बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाते हुए दोस्ती कर ली।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   3 Aug 2025 3:01 PM IST