अपराध: पेरू में जेल के सुरक्षाकर्मियों पर हमला, एक की मौत
लीमा (पेरू), 12 सितंबर (आईएएनएस)। पेरू में जेल के बाहर मौजूद सुरक्षाकर्मियों पर हमला किया गया। इस हमले में एक सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई।
नेशनल पेनिटेंटरी इंस्टीट्यूट के अनुसार, दक्षिणी पेरू के इका क्षेत्र स्थित एक जेल के बाहर बाइक सवार संदिग्धों ने सुरक्षाकर्मियों पर हमला किया था। इस हमले में एक सुरक्षाकर्मी की मौत हुई है और एक अन्य घायल हो गया है।
एजेंसी ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए घटना की जानकारी दी। उन्होंने कहा, "हमारा संस्थान मृतक के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता है और इस घटना में घायल हुए पीड़ित सुरक्षाकर्मी को सभी आवश्यक सहायता प्रदान की जाएगी।"
चिनचा शहर की जेल के बाहर हुए हमले में मारे गए मृतक की पहचान फैनी फ्लोर हर्नांडेज कोर्रिया के रूप में हुई है, जिसकी अस्पताल ले जाते समय एंबुलेंस में मौत हो गई। वहीं, घायल का नाम मैनुअल रिकार्डो सर्वेंट्स क्रूज है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
शिन्हुआ ने सरकारी समाचार एजेंसी एंडिना की एक रिपोर्ट के हवाले से बताया कि यह हमला बुधवार को स्थानीय समयानुसार सुबह 7:30 बजे हुआ। घटना के वक्त दोनों सुरक्षाकर्मी जेल की एंट्री गेट पर पहुंचने के लिए कार से आ रहे थे। तभी बाइक सवार दो संदिग्धों ने सुरक्षाकर्मियों पर घात लगाकर हमला कर दिया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस हमले में मारे गए फैनी फ्लोर हर्नांडेज कोर्रिया को पहले भी जेल के अंदर मौत की धमकियां मिली थीं। फिलहाल इस हमले की जांच की जा रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   12 Sept 2024 1:37 PM IST