राजनीति: केजरीवाल ने 10 साल में किराएदारों को पानी-बिजली का फायदा क्यों नहीं दिया संदीप दीक्षित

केजरीवाल ने 10 साल में किराएदारों को पानी-बिजली का फायदा क्यों नहीं दिया  संदीप दीक्षित
नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित ने शनिवार को आईएएनएस से बातचीत के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जोरदार निशाना साथा। कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा, "वो क‍िराएदारों के ल‍िए बार-बार ब‍िल माफ करने का वादा करते हैं। आज से पांच साल पहले भी ऐसा ही वादा क‍िया था। लेक‍िन आज तक कुछ क‍िए नहीं।''

नई दिल्ली, 18 जनवरी (आईएएनएस)। नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित ने शनिवार को आईएएनएस से बातचीत के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जोरदार निशाना साथा। कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा, "वो क‍िराएदारों के ल‍िए बार-बार ब‍िल माफ करने का वादा करते हैं। आज से पांच साल पहले भी ऐसा ही वादा क‍िया था। लेक‍िन आज तक कुछ क‍िए नहीं।''

दरअसल, केजरीवाल ने शनिवार को घोषणा की कि दिल्ली में फ‍िर आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर मुफ्त बिजली-पानी का फायदा हर किराएदार को मिलेगा। ये केजरीवाल की गारंटी है- हर किराएदार को समान अधिकार और सुविधाएं दी जाएंगी।

केजरीवाल की इस घोषणा पर कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि मैं केजरीवाल से पूछना चाहता हूं कि 10 साल से उनकी सरकार है, तो उन्होंने किराएदारों के बिजली बिल माफ क्यों नहीं किए। आज की स्थिति यह है कि केजरीवाल के किसी वादे पर भरोसा नहीं किया जा सकता, क्योंकि आज से तीन साल बाद भी वह इस तरह के वादे कर रहे होंगे। उन्‍होंने किराएदारों को 10 साल में कोई राहत नहीं दी, अब चुनाव के वक्त घोषणा कर कौन सी राहत देना चाहते हैं।

भाजपा के संकल्प पत्र पर कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि भाजपा के संकल्प पत्र में कुछ नहीं है। कांग्रेस के आइडिया को कॉपी किया गया है। उदाहरण के तौर पर इंदिरा कैंटीन की जगह वह अटल कैंटीन ला रहे हैं। भाजपा के पास कोई विजन नहीं है।

बता दें कि संदीप दीक्षित पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे हैं और पूर्व में सांसद भी रह चुके हैं। कांग्रेस ने 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्हें टिकट नहीं दिया था। लेकिन, विधानसभा चुनाव में पार्टी ने उन पर भरोसा जताया है।

नई दिल्ली से उनकी टक्कर भाजपा के प्रत्याशी प्रवेश वर्मा और आम आदमी पार्टी से अरविंद केजरीवाल से है।

दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को वोटिंग और 8 फरवरी को परिणाम घोषित किया जाएगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   18 Jan 2025 8:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story