अपराध: 12वीं की छात्रा ने 10वीं मंजिल से कूदकर दी जान, 80 प्रतिशत अंक आने से थी परेशान

12वीं की छात्रा ने 10वीं मंजिल से कूदकर दी जान, 80 प्रतिशत अंक आने से थी परेशान
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में गुरुवार सुबह 17 साल की 12वीं की एक छात्रा ने दसवीं मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि उसके 12वीं बोर्ड परीक्षा में 80 प्रतिशत मार्क्स आए थे। लेकिन, वह इन नंबरों से खुश नहीं थी।

ग्रेटर नोएडा, 16 मई (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में गुरुवार सुबह 17 साल की 12वीं की एक छात्रा ने दसवीं मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि उसके 12वीं बोर्ड परीक्षा में 80 प्रतिशत मार्क्स आए थे। लेकिन, वह इन नंबरों से खुश नहीं थी।

जानकारी मिली है कि लड़की के माता-पिता दोनों प्रोफेसर हैं और वह अक्सर पढ़ाई के दबाव में रहती थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और मामले की जांच की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक, गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे एग्जॉटिका ड्रीम वैली सोसायटी के टावर 10 में रहने वाली ईशानी जैन ने दसवीं फ्लोर से कूदकर आत्महत्या कर ली।

आसपास के लोगों के मुताबिक छात्रा को 12वीं के एग्जाम में 80 प्रतिशत मार्क्स मिले थे, जो उसके हिसाब से कम थे। उसने यह कदम परीक्षा में कम अंक आने की वजह से उठाया है।

पड़ोसियों ने बताया कि लड़की के पिता चक्रेश जैन और मां मोनिका जैन दोनों प्रोफेसर हैं। इनका परिवार सोसाइटी के टावर 10 के फ्लैट 903 में रहता है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   16 May 2024 3:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story