राजनीति: बिहार के लोगों को नीतीश कुमार ने बड़ा तोहफा दिया जफर इस्लाम

बिहार के लोगों को नीतीश कुमार ने बड़ा तोहफा दिया  जफर इस्लाम
बिहार सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को गुरुवार को बड़ी सौगात दी। सरकार ने घोषणा की है कि अब घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली के लिए बिल का भुगतान नहीं करना होगा।

नई दिल्ली, 17 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को गुरुवार को बड़ी सौगात दी। सरकार ने घोषणा की है कि अब घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली के लिए बिल का भुगतान नहीं करना होगा।

नीतीश सरकार की इस घोषणा से करोड़ों बिजली उपभोक्ताओं को लाभ होगा। नीतीश सरकार के इस तोहफे पर भाजपा प्रवक्ता जफर इस्लाम ने कहा कि यह सरकार की ओर से वहां के लोगों के लिए बहुत बड़ा तोहफा है।

गुरुवार को आईएएनएस से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि हम पूरी लगन से बिहार के लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास कर रहे हैं। यह एक ऐसा अवसर है, जब लोगों को उम्मीदें थीं और बिहार सरकार ने उन उम्मीदों को पूरा करने का काम किया है। सरकार ने यह तोहफा लोगों को समर्पित किया है।

उन्होंने कहा कि 125 यूनिट फ्री बिजली की घोषणा ऐतिहासिक है। बिहार की डबल इंजन सरकार ने यह तोहफा जनता को समर्पित किया है। सरकार की घोषणा से बिहार के लोगों में खुशी की लहर है।

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बीच हुई बयानबाजी पर उन्होंने कहा कि राहुल उन लोगों में से हैं, जिन्हें अराजकता फैलाना पसंद है। वह कांग्रेस के वह मॉडल हैं, जो बार-बार लॉन्च होते हैं और हर बार फेल हो जाते हैं। फिर भी धमकी देने से बाज नहीं आते हैं। असम के मुख्यमंत्री जनता के वोट के दम पर चुनकर आए हैं। एक चुने हुए मुख्यमंत्री को जेल भेजने की धमकी दे रहे हैं। उन्हें ज्ञात होना चाहिए कि वो खुद बेल पर हैं। उन पर भ्रष्टाचार का मामला है।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि जनता राहुल गांधी से दुखी है। 2014, 2019, 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता ने अपना फैसला सुना दिया। राहुल गांधी को कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए। वो जल्द ही जेल भी जाएंगे। केंद्र सरकार की ओर प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना को मंजूरी दिए जाने पर भाजपा प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम ने कहा कि यह बहुत बड़ा फैसला है। कैबिनेट द्वारा लिया गया फैसला किसानों के हित में है। धन-धान्य एक बड़ी योजना है। केंद्र सरकार हमेशा से किसानों के हित के बारे में सोचती है और ऐसे फैसले किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाते हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   17 July 2025 4:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story