राष्ट्रीय: 13 लाख उधार नहीं चुकाने पर दोस्त को शराब पिलाकर मारी थी गोली, आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना इलाके में एक युवक को गोली मारने के मामले में पुलिस ने उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है। 13 लाख रुपए की उधारी नहीं चुकाने पर दोस्त ने ही युवक को शराब पिलाकर सुनसान जगह ले जाकर गोली मारी थी। अंधेरा होने के चलते गोली युवक के पैर में लगी थी।

ग्रेटर नोएडा, 17 मई (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना इलाके में एक युवक को गोली मारने के मामले में पुलिस ने उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है। 13 लाख रुपए की उधारी नहीं चुकाने पर दोस्त ने ही युवक को शराब पिलाकर सुनसान जगह ले जाकर गोली मारी थी। अंधेरा होने के चलते गोली युवक के पैर में लगी थी।

पुलिस के मुताबिक एक वांछित अभियुक्त को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया। 16 मई को पीड़ित अविनाश ने थाना दादरी में शिकायत दी थी कि विकास भाटी उसे अपने साथ घुमाने के बहाने सुनसान जगह पर ले गया। इसके बाद गाड़ी से नीचे उतारकर जान से मारने की नियत से पिस्टल से फायर कर दिया और मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को अभियुक्त विकास भाटी को गिरफ्तार किया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसके दोस्त अविनाश ने 13 लाख रुपए लिए थे। बार-बार मांगने पर भी रुपए नहीं लौटा रहा था। इसी को लेकर 15 मई को आरोपी, दोस्त अरूण को साथ लेकर स्विफ्ट गाड़ी में अविनाश को बैठाकर बीयर पिलाई और गाड़ी को आगे सुनसान जगह पर ले जाकर अविनाश को नीचे उतार दिया एवं जान से मारने की नियत से गोली मारी, जो अंधेरा होने के कारण अविनाश के पैर में लग गई।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   17 May 2024 6:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story