अंतरराष्ट्रीय: 14वीं एनपीसी के दूसरे सत्र के दूसरे पूर्णाधिवेशन में उपस्थित हुए शी चिनफिंग

14वीं एनपीसी के दूसरे सत्र के दूसरे पूर्णाधिवेशन में उपस्थित हुए शी चिनफिंग
14वीं एनपीसी के दूसरे सत्र का दूसरा पूर्णाधिवेशन शुक्रवार की सुबह पेइचिंग के जन वृहत भवन में आयोजित किया गया। इस दौरान एनपीसी की स्थायी समिति की कार्य रिपोर्ट, सुप्रीम पीपुल्स कोर्ट की कार्य रिपोर्ट और सुप्रीम पीपुल्स प्रोक्यूरेटोरेट की कार्य रिपोर्ट को सुना गया और समीक्षा की गयी।

बीजिंग, 8 मार्च (आईएएनएस)। 14वीं एनपीसी के दूसरे सत्र का दूसरा पूर्णाधिवेशन शुक्रवार की सुबह पेइचिंग के जन वृहत भवन में आयोजित किया गया। इस दौरान एनपीसी की स्थायी समिति की कार्य रिपोर्ट, सुप्रीम पीपुल्स कोर्ट की कार्य रिपोर्ट और सुप्रीम पीपुल्स प्रोक्यूरेटोरेट की कार्य रिपोर्ट को सुना गया और समीक्षा की गयी।

शी चिनफिंग, ली छ्यांग, वांग हूनिंग, छाए छी, तिंग श्वेएश्यांग, ली शी और हान चेन आदि चीन के नेताओं ने इसमें भाग लिया। एनपीसी की स्थाई समिति के अध्यक्ष चाओ लेजी ने इस पूर्णाधिवेशन में एनपीसी की स्थाई समिति के कार्य पर रिपोर्ट पेश की।

रिपोर्ट में चाओ लेजी ने कहा कि वर्ष 2023 चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस की भावना को पूरी तरह से लागू करने वाला पहला वर्ष है और 14वीं एनपीसी की स्थायी समिति के लिए कानून के अनुसार अपने कर्तव्यों का पालन करने का पहला वर्ष है।

एनपीसी की स्थायी समिति ने सीपीसी की 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस की भावना का व्यापक अध्ययन और कार्यान्वयन किया और नए युग और नई यात्रा में एनपीसी को सौंपे गए मिशनों और कार्यों को सटीक रूप से समझा। वह एनपीसी के काम की सही दिशा और सिद्धांतों का पालन करेगी, स्थिरता के साथ प्रगति करने के लिए प्रयास करेगी और एनपीसी के काम के उच्च गुणवत्ता वाले विकास को बढ़ावा देगी।

चाओ लेजी के अनुसार एनपीसी की स्थायी समिति संविधान और कानूनों द्वारा प्रदत्त विधायी, पर्यवेक्षी, निर्णय लेने, नियुक्ति और बर्खास्तगी शक्तियों का ईमानदारी से प्रयोग करेगी, स्थिरता बनाए रखते हुए प्रगति की तलाश करेगी, एनपीसी के काम के उच्च गुणवत्ता वाले विकास को बढ़ावा देगी और चीनी शैली वाले आधुनिकीकरण के साथ एक शक्तिशाली देश के निर्माण और राष्ट्रीय कायाकल्प को व्यापक रूप से बढ़ावा देने के लिये कानूनी गारंटी प्रदान करेगी।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   8 March 2024 4:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story