अंतरराष्ट्रीय: 14वें पेइचिंग अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में फ्रांसीसी फिल्म सप्ताह
बीजिंग, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। 14वां पेइचिंग अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 18 से 27 अप्रैल तक चीन की राजधानी पेइचिंग में आयोजित हो रहा है। मौजूदा फिल्म महोत्सव ने विशेष तौर पर "फ्रांसीसी फिल्म सप्ताह" कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
बताया गया है कि "फ्रांसीसी फिल्म सप्ताह" के दौरान, "थ्येनथान पुरस्कार" में शामिल फिल्म "ए रियल जॉब" और "ट्रिस्टाना", "मैनन ऑफ द स्प्रिंग", "लुमियर", "माई न्यू फ्रेंड्स" आदि 30 फिल्में पेइचिंग के कई सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जाएंगी, जिनके विषय और शैली अलग- अलग हैं। ये फिल्में व्यापक चीनी फिल्म प्रशंसकों के लिए एक अद्भुत फ्रेंच प्रकाश और छाया यात्रा शुरू कर सकेंगी।
उल्लेखनीय बात यह है कि साल 2024, चीन और फ्रांस के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ और चीन-फ्रांस संस्कृति और पर्यटन वर्ष है। दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक आदान- प्रदान के महत्वपूर्ण माध्यम और कड़ी के रूप में फिल्म अपने अद्वितीय कलात्मक आकर्षण के माध्यम से सभ्यताओं के बीच आदान-प्रदान और आपसी सीख को बढ़ावा देने में अनूठी भूमिका निभाती है।
बताया गया है कि मौजूदा पेइचिंग फिल्म महोत्सव के दौरान, "थ्येनथान पुरस्कार" के आयोजन के अलावा, "पेइचिंग प्लानिंग थीम फोरम", फिल्म कार्निवल और कॉलेज छात्र फिल्म महोत्सव सहित 100 से अधिक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। पहली बार "इंटरनेशनल लिविंग रूम" और लघु फिल्म इकाई को जोड़ा गया।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   23 April 2024 5:13 PM IST