सपा आंतरिक सुरक्षा पर भाषण न दे, भाजपा के नेतृत्व में देश सुरक्षित था, है और रहेगा गुरु प्रकाश पासवान
पटना, 12 नवंबर (आईएएनएस)। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान ने कहा कि भाजपा की प्रतिबद्धता हमेशा जनता के विश्वास और देश की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देना रही है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में पार्टी लगातार अपने संकल्पों पर डटी हुई है।
पासवान ने आईएएनएस से कहा, "हमने सदैव पूरी निष्ठा से काम किया है। हमें विश्वास है कि जनता का भारी समर्थन हमें मिला है। महिलाएं बड़ी संख्या में मतदान के लिए निकलीं। यह हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत है। किसी को हार नहीं माननी चाहिए और न ही पीछे हटना चाहिए।
उन्होंने कहा कि 14 नवंबर को आने वाले नतीजे बिहार की जनता के परिश्रम और उनकी गरिमा का प्रतिबिंब होंगे। जिन लोगों ने चुनाव के दौरान मेहनत नहीं की, उन्हें अब परिणाम का सामना करना पड़ेगा।"
दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए विस्फोट को लेकर भी भाजपा प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता देश की सुरक्षा है और यह हमेशा रहेगी। हमारी संपूर्ण खुफिया एजेंसियां सतर्क हैं और पूरी क्षमता से काम कर रही हैं।"
पासवान ने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे और हालात की जानकारी ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूटान से यह संदेश दिया कि न्याय होगा। इसका मतलब साफ है कि न्याय अवश्य मिलेगा।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसी भी आतंकी गतिविधि या असुरक्षा के माहौल को बर्दाश्त नहीं करेगी और दोषियों को कठोर सजा दिलाई जाएगी।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा दिल्ली विस्फोट को लेकर की गई आलोचना पर पासवान ने तीखा पलटवार किया। उन्होंने कहा, "अखिलेश यादव कौन होते हैं हमसे सवाल पूछने वाले? जब समाजवादी पार्टी सत्ता में थी, तब उन्होंने आतंकियों को रिहा करने के लिए हाईकोर्ट को पत्र लिखा था।"
उन्होंने कहा, "जो पार्टी अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी जैसे कुख्यात अपराधियों को संरक्षण देती रही है। वह हमें देश की आंतरिक सुरक्षा पर भाषण न दे। भाजपा के नेतृत्व में देश सुरक्षित था, है और रहेगा।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   12 Nov 2025 12:11 PM IST












