डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर सीएम नीतीश और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर सीएम नीतीश और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने दी श्रद्धांजलि
भारत के प्रथम राष्ट्रपति और बिहार के गौरव देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की 141वीं जयंती के अवसर पर राजधानी पटना में बुधवार को भव्य राजकीय समारोह आयोजित किया गया। सुबह से ही राजेंद्र चौक पर स्थित उनकी प्रतिमा स्थल पर श्रद्धांजलि देने वालों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई।

पटना, 3 दिसंबर (आईएएनएस)। भारत के प्रथम राष्ट्रपति और बिहार के गौरव देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की 141वीं जयंती के अवसर पर राजधानी पटना में बुधवार को भव्य राजकीय समारोह आयोजित किया गया। सुबह से ही राजेंद्र चौक पर स्थित उनकी प्रतिमा स्थल पर श्रद्धांजलि देने वालों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई।

राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समारोह में पहुंचकर पहले डॉ. राजेंद्र प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। दोनों नेताओं ने देशरत्न की भारत और स्वतंत्रता आंदोलन में ऐतिहासिक भूमिका को याद किया।

माल्यार्पण के बाद राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने स्वदेशी कंबल आश्रम की उन महिलाओं के बीच साड़ियां वितरित कीं, जो चरखे से सूत काटकर स्वावलंबन की मिसाल पेश करती हैं। नेताओं ने उन्हें प्रोत्साहित करते हुए कहा कि गांधी जी के स्वदेशी आंदोलन की आत्मा आज भी इन्हीं हाथों में जीवित है।

इसके बाद राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का काफिला राजेंद्र घाट स्थित समाधि स्थल की ओर रवाना हुआ। वहां दोनों ने देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की समाधि पर पुष्प चक्र अर्पित किया और दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर सरकार के कई वरिष्ठ मंत्री और जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे, जिनमें उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, विधायक श्याम रजक, अश्वमेध देवी और विधान पार्षद कुमुद वर्मा शामिल थे।

सभी ने देशरत्न के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और भारत निर्माण में उनके योगदान को याद किया। सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के कलाकारों ने राजकीय समारोह में विशेष प्रस्तुति दी।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कार्यक्रम की तस्वीरें साझा करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पोस्ट में लिखा, "भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद जी की जयंती के अवसर पर राजेंद्र चौक स्थित उनकी प्रतिमा स्थल पर आयोजित राजकीय समारोह में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। साथ ही राजेंद्र घाट स्थित उनकी समाधि स्थल पर पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   3 Dec 2025 1:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story