राजनीति: 150 साल पुरानी पार्टी को समाप्त करने में राहुल गांधी को 15 साल लगे आचार्य प्रमोद कृष्णम

150 साल पुरानी पार्टी को समाप्त करने में राहुल गांधी को 15 साल लगे  आचार्य प्रमोद कृष्णम
बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने शनिवार को राजभवन में जैन रोजगार क्लासेज का भव्य शुभारंभ किया। इस अवसर पर कल्कि धाम के पीठाधीश्वर और कांग्रेस के पूर्व नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम सहित कई प्रबुद्ध लोग मौजूद रहे। बताया गया कि जैन समाज की ओर से युवाओं के बीच रोजगार के अवसर बढ़ाने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम की बिहार में शुरुआत की गई है।

पटना, 25 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने शनिवार को राजभवन में जैन रोजगार क्लासेज का भव्य शुभारंभ किया। इस अवसर पर कल्कि धाम के पीठाधीश्वर और कांग्रेस के पूर्व नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम सहित कई प्रबुद्ध लोग मौजूद रहे। बताया गया कि जैन समाज की ओर से युवाओं के बीच रोजगार के अवसर बढ़ाने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम की बिहार में शुरुआत की गई है।

कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने अपने विचार रखे और रोजगार योजना से जुड़े लोगों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने इस क्रम में भारतीय संस्कृति को सीमाओं से परे बताते हुए उसे रेखांकित किया। वहीं, आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राज्यपाल की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि जो सत्य होता है, वही शाश्वत होता है।

कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि विपक्ष की बर्बादी उसी दिन सुनिश्चित हो गई थी, जिस दिन विपक्ष ने अपना नेता राहुल गांधी को चुन लिया था। डेढ़ सौ साल पुरानी पार्टी को समाप्त करने में राहुल गांधी को 15 साल लगे, पूरे विपक्ष को समाप्त करने में कितना समय लगेगा, वह खुद जान सकते हैं।

उन्होंने कहा कि विपक्ष की एकता को प्रदर्शित करने के लिए जो इंडिया गठबंधन बना था, उसकी तेरहवीं नीतीश कुमार ने कर दी थी। जबकि, अरविंद केजरीवाल और ममता बनर्जी मिलकर पिंडदान कर देंगे।

उन्होंने कहा कि मैं वहां से आया हूं, जहां भगवान का अवतार कल्कि रूप में होगा। कई पुराणों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि उसमें लिखा हुआ है कि भगवान का अंतिम अवतार कल्कि के रूप में होगा।

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और कांग्रेस को पता है कि दिल्ली में उनकी स्थिति क्या है, उनका कितना जनाधार है। उन्हें मालूम है कि दिल्ली की हर सीट पर उनकी जमानत जब्त होगी। दिल्ली की जनता इस बार बदलाव के मूड में है। दिल्ली में इस बार सनातन की सरकार बनने जा रही है।

बिहार में कल्कि धाम के लिए सबको आमंत्रण देने पटना आए प्रमोद कृष्णम ने लालू प्रसाद यादव को निमंत्रण देने से संबंधित सवालों को टालते हुए कहा कि कल्कि सबके हैं, जिसे आने का मन हो आ सकता है। वह भगवान का घर है और सब कोई आ सकता है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   25 Jan 2025 5:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story