अपराध: राजद ने की बिहार में 16 साल की लड़की की मौत की सीबीआई जांच की मांग
पटना, 26 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार के मुजफ्फरपुर में 16 साल की लड़की की मौत को लेकर आरजेडी नेता शक्ति सिंह यादव ने सोमवार को सीबीआई जांच की मांग की।
बिहार के मुजफ्फरपुर में रितु चौधरी की 16 वर्ष की बेटी आयशा की मौत हुई। इसको लेकर आरजेडी नेता शक्ति सिंह यादव और रितु चौधरी ने सोमवार को आरजेडी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है।
आरजेडी नेता शक्ति सिंह यादव ने कहा, मामले में संलिप्त लोगों की जांच होनी चाहिए। मृतका आयशा, हर घर की बेटी है। इनके माता-पिता की हालत ठीक नहीं है। इनकी आंखों के आंसू अभी सूखे नहीं है और सत्ता में बैठे लोग आज प्रवचन दे रहे हैं।
बिहार में अपराध की घटना लगातार हो रही हैं। प्रदेश में हो रही लूट और रेप की घटनाएं इस बात का सबूत है कि यहां पर कानून व्यवस्था नाम का कोई चीज नहीं है। आयशा के परिवार वालों ने बताया है कि हमें बिहार पुलिस पर भरोसा नहीं रह गया है।
आरजेडी नेता ने आगे कहा कि नीतीश कुमार की आभा समाप्त हो गई है। ऐसे संगीन मामलों में चुप्पी साधने की उनकी पुरानी आदत है। आखिर बिहार में कैसा सुशासन है, जहां पर पुलिस पीड़िता के परिवार को लाठी मारने की धमकी देता है।
शक्ति सिंह यादव ने बताया कि 16 साल की लड़की के साथ बहुत ही दर्दनाक घटना हुई है। इस पूरे मामले में सरकार ने चुप्पी क्यों साधी है। लड़की की तस्वीर देखकर साफ साबित होता है कि इसको जबरदस्ती पंखे से लटकाया गया है। तस्वीर को देखकर राजद नेता तेजस्वी यादव भी विचलित हो गए।
आरजेडी नेता शक्ति सिंह यादव ने पूरे मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   26 Aug 2024 6:53 PM IST