रक्षा: सीरिया में इजरायली मिसाइल हमले में 2 की मौत
दमिश्क, 27 जून (आईएएनएस)। सीरियाई रक्षा मंत्रालय ने बताया कि दक्षिणी सीरिया के कई सैन्य स्थलों पर इजरायली मिसाइल हमले किए गए जिसमें दो लोगों की मौत हो गई, वहीं एक सैन्यकर्मी के घायल होने की खबर है।
मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इजरायल ने बुधवार देर रात सीरिया के दक्षिणी क्षेत्र पर कब्जे वाले सीरियाई गोलन हाइट्स से कई स्थानों को निशाना बनाकर हवाई हमला किया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार सीरियाई वायु रक्षा बल कुछ मिसाइलों को रोकने में कामयाब रहा, उन्हें मार गिराया गया।
सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने दमिश्क के दक्षिणी ग्रामीण क्षेत्र के सैय्यदा जैनब उपनगर में हुए हमले की रिपोर्ट दी।
ब्रिटेन स्थित निगरानी समूह ने कहा कि इजरायली मिसाइलों ने सीधे उस जगह को निशाना बनाया, जहां लेबनानी हिजबुल्लाह और ईरानी मिलिशिया से संबद्ध जिहाद अल-बीना फाउंडेशन के सर्विस सेंटर में वाहन खड़े थे।
इसमें कहा गया है कि जैसे ही वहां से धुआं उठने लगा, एंबुलेंस जल्द ही मौके के लिए रवाना हो गई।
इसमें कहा गया है कि सीरियाई वायु रक्षा प्रणाली ने इजरायली हमले को रोकने के लिए मिसाइलें भी दागीं।
इजरायल ने बार-बार सीरियाई सैन्य स्थलों को निशाना बनाया है। विशेष रूप से वह जगह जहां ईरान समर्थक मिलिशिया या लेबनानी हिजबुल्लाह से जुड़े हथियार भंडारण स्थल हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   27 Jun 2024 3:18 PM IST