खेल: 25 अगस्त का वो दिन, जब तजिंदरपाल सिंह ने शॉट पुट में रचा था इतिहास

25 अगस्त का वो दिन, जब तजिंदरपाल सिंह ने शॉट पुट में रचा था इतिहास
भारतीय शॉट पुट खिलाड़ी तजिंदरपाल सिंह ने अपने दमदार प्रदर्शन से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन किया है। पंजाब से आने वाले तजिंदर ने कम उम्र में ही एथलेटिक्स की ओर रुझान दिखाया। उनकी ताकतवर थ्रो तकनीक और मेहनत ने उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक दिलाए। 25 अगस्त 2018 को एशियन गेम्स में उन्होंने स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा और देशवासियों को गर्व का पल दिया।

नई दिल्ली, 24 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय शॉट पुट खिलाड़ी तजिंदरपाल सिंह ने अपने दमदार प्रदर्शन से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन किया है। पंजाब से आने वाले तजिंदर ने कम उम्र में ही एथलेटिक्स की ओर रुझान दिखाया। उनकी ताकतवर थ्रो तकनीक और मेहनत ने उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक दिलाए। 25 अगस्त 2018 को एशियन गेम्स में उन्होंने स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा और देशवासियों को गर्व का पल दिया।

13 नवंबर 1994 को खोसा पंडो गांव के किसान परिवार में जन्मे तजिंदरपाल सिंह की रुचि बचपन से ही खेलकूद में थी। तजिंदर क्रिकेटर बनना चाहते थे, लेकिन पिता की इच्छा थी कि बेटा व्यक्तिगत खेल खेले।

तजिंदरपाल सिंह के पिता करम सिंह आसपास के इलाकों में रस्साकशी खेल के लिए मशहूर थे। वहीं, चाचा गुरदेव सिंह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शॉट पुट विजेता रह चुके थे।

तजिंदरपाल सिंह ने चाचा गुरदेव सिंह की निगरानी में शॉट पुट की ट्रेनिंग शुरू की और जल्द ही खेल में अपना लोहा मनवाना शुरू कर दिया।

साल 2015 में तजिंदरपाल सिंह के पिता को स्किन कैंसर, जबकि अगले साल बोन कैंसर का पता चला, जो चौथी स्टेज में था।

तजिंदर उस वक्त भारतीय नेवी में कार्यरत थे। तजिंदर के पिता के इलाज का खर्चा नेवी उठा रही थी। ऐसे में तजिंदर को अपने खेल पर फोकस करने में मदद मिली।

साल 2106 में फेडरेशन कप शॉट पुल खिताब जीतने के बाद उन्हें बड़ी पहचान मिली। साल 2017 में उन्होंने अल्माटी कोसानोव मेमोरियल में अपना पहला इंटरनेशनल खिताब जीता, जिसके एक महीने बाद एशियन चैंपियनशिप में 19.77 मीटर के थ्रो के साथ सिल्वर जीता।

25 अगस्त 2018 को 18वें एशियन गेम्स में तजिंदरपाल सिंह ने इतिहास रचते हुए गोल्ड मेडल जीता। इसके साथ ही उन्होंने नेशनल रिकॉर्ड भी बना दिया था।

तजिंदरपाल सिंह ने 20.75 मीटर की दूरी पर गोला फेंकते हुए गोल्ड जीतते हुए छह साल पहले ओम प्रकाश करहाना (20.69 मीटर) के नेशनल रिकॉर्ड को भी तोड़ा। इसके साथ ही सऊदी अरब के सुल्तान-अल हेब्सी (20.57 मीटर) के 2010 एशियन गेम्स में बनाए गए गेम्स रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर दिया।

साल 2019 में तजिंदरपाल सिंह को 'अर्जुन अवॉर्ड' से सम्मानित किया गया। तजिंदर का मानना है कि अनुशासन और कठिन प्रशिक्षण से ही सफलता मिलती है। यही वजह है कि वह आज युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 Aug 2025 10:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story