राष्ट्रीय: 26 जुलाई, तारीख एक, साल अलग जब मुंबई ने आसमानी आफत देखी और अहमदाबाद ने सिलसिलेवार बम धमाके का दंश झेला

26 जुलाई, तारीख एक, साल अलग  जब मुंबई ने आसमानी आफत देखी और अहमदाबाद ने सिलसिलेवार बम धमाके का दंश झेला
आजाद भारत के इतिहास में 2000 के दशक के दो साल जब भारत के दो शहरों ने अलग-अलग त्रासदी का दंश झेला। एक तरफ 2005 में मुंबई में आई बाढ़ ने हजारों लोगों की जिंदगी लील ली। वहीं दूसरी तरफ साल 2008 के अहमदाबाद सिलसिलेवार बम धमाके से पूरा देश दहशत से भर गया था। 2000 के दशक में अलग-अलग सालों में 26 जुलाई को दो ऐसी घटनाएं घटीं, जिसने दो पड़ोसी राज्यों महाराष्ट्र और गुजरात में कोहराम मचा दिया। हालांकि इसकी दहशत पूरे देश में महसूस की गई।

नई दिल्ली, 25 जुलाई (आईएएनएस)। आजाद भारत के इतिहास में 2000 के दशक के दो साल जब भारत के दो शहरों ने अलग-अलग त्रासदी का दंश झेला। एक तरफ 2005 में मुंबई में आई बाढ़ ने हजारों लोगों की जिंदगी लील ली। वहीं दूसरी तरफ साल 2008 के अहमदाबाद सिलसिलेवार बम धमाके से पूरा देश दहशत से भर गया था। 2000 के दशक में अलग-अलग सालों में 26 जुलाई को दो ऐसी घटनाएं घटीं, जिसने दो पड़ोसी राज्यों महाराष्ट्र और गुजरात में कोहराम मचा दिया। हालांकि इसकी दहशत पूरे देश में महसूस की गई।

26 जुलाई 2005 को मुंबई में बरसी आसमानी आफत ने देश की आर्थिक राजधानी की रीढ़ तोड़कर रख दी। इसमें 1,000 से अधिक लोगों की मौत हुई। वहीं, इसके मात्र तीन साल बाद साल 2008 में गुजरात के अहमदाबाद में 70 मिनट के अंदर 56 सिलसिलेवार बम धमाकों में 56 लोगों की मौत हुई और 200 से अधिक लोग घायल हुए।

आज से 20 साल पहले मुंबई ने अपनी सबसे विनाशकारी बाढ़ का सामना किया। 26 जुलाई, 2005 के दिन शहर में कुछ ही घंटों में 900 मिलीमीटर की बारिश दर्ज की गई। इस आसमानी आफत की भयावहता को इसी से समझा जा सकता है कि मुंबई में प्रतिवर्ष औसतन 2,000 मिमी की बारिश दर्ज की जाती है, जबकि देश की आर्थिक राजधानी को मात्र कुछ ही घंटों में सालभर की औसत बारिश का करीब 45 प्रतिशत हिस्से का सामना करना पड़ा। 26 जुलाई, 2005 की बारिश शहर के इतिहास में सबसे भीषण प्राकृतिक आपदाओं में से एक के रूप में अंकित है। उस वर्ष मानसून की बारिश ने 24 घंटे में अब तक की आठवीं सबसे भारी बारिश दर्ज की।

मुंबई को इस विनाशकारी बारिश के बाद खूब आर्थिक क्षति झेलनी पड़ी। बारिश के कारण विनाशकारी बाढ़ आया, जिसके फलस्वरूप में शहर की पेयजल आपूर्ति, सीवेज और वर्षा जल से दूषित हो गई। सरकार ने पेयजल सुनिश्चित करने के लिए पानी की टंकियों में क्लोरीन मिलाने को अनिवार्य कर दिया। बाढ़ के कारण शहर की लाइफ लाइन कही जाने वाली मुंबई रेल सेवा बाधित हुई। आपदा में 4,000 से अधिक टैक्सियां, 900 बेस्ट बसें और 37,000 ऑटो रिक्शे नष्ट हुए। 10,000 से अधिक ट्रक और टेंपो सड़कों से हट गए। मुंबई में लाखों लोग दैनिक आवागमन के लिए जरुरी लोकल ट्रेन का उपयोग करते हैं, लेकिन रेल की पटरियों के जलमग्न हो जाने कारण उसे स्थगित करना पड़ा। रिहायशी इलाकों में भी बाढ़ का प्रकोप दिखा और शहर का पूरा बुनियादी ढांचा चरमरा गया। बाढ़ के पानी में अधिक संख्या में मृत पशुओं के शव तैरते हुए दिखे, जिससे बीमारियों के फैलने की चिंता बढ़ गई। इस आपदा में 1,000 से अधिक लोगों की मौत हुई।

मुंबई हादसे से ठीक तीन साल बाद गुजरात के लिए काला दिन साबित हुआ। प्रदेश के प्रमुख शहरों में से एक अहमदाबाद में मात्र 70 मिनट के अंदर 21 सिलसिलेवार बम विस्फोट हुए। यह एक आतंकी हमला था, जिसमें 56 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी और 200 से अधिक घायल हुए। अहमदाबाद हमले से कुछ मिनट पहले कथित तौर पर मीडिया चैनलों को आतंकवादी संगठन इंडियन मुजाहिदीन की तरफ से चेतावनी भरे ई-मेल भेजे गए थे।

बम साइकिलों पर टिफिन कैरियर में लगाए गए थे, जिसको 13 मई, 2008 में हुए जयपुर बम ब्लास्ट के समान माना गया। विस्फोट में एमटीएस (अहमदाबाद नगर परिवहन सेवा) की सिटी बस सेवा को निशाना बनाया गया था। शुरुआती धमाकों के 40 मिनट बाद दो अस्पताल परिसरों में हमले हुए, जिनमें शुरुआती बम धमाकों के पीड़ितों को भर्ती कराया गया था। विस्फोट के एक दिन बाद गुजरात पुलिस ने कई महत्वपूर्ण बम निष्क्रिय किए, जिनमें से दो मुख्यमंत्री मोदी के निर्वाचन क्षेत्र मणिनगर में थे।

अहमदाबाद ब्लास्ट के वक्त देश में यूपीए की सरकार और राज्य में भाजपा का शासन था। उस समय देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने विस्फोट स्थल का दौरा किया और उनके साथ गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी थे। धमाकों की जांच क्राइम ब्रांच के पुलिस कमिश्नर आशीष भाटिया की अध्यक्षता में गठित हुई विशेष टीमों को दी गई। पुलिस ने बम विस्फोट के सिलसिले में संदिग्ध मास्टरमाइंड मुफ्ती अबू बशीर को नौ अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार किया। फरवरी, 2022 में अहमदाबाद की विशेष अदालत ने इस मामले में 77 आरोपियों में से 28 को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया और 11 को आजीवन कारावास, जबकि 38 को मौत की सजा सुनाई।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   25 July 2025 8:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story