प्रधानमंत्री के बयान पर बोले मनीष तिवारी, 'यह पूरी तरह से निराधार और गलत है'

नई दिल्ली, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)। मुंबई 26/11 हमले पर पीएम मोदी की टिप्पणी का कांग्रेस ने जवाब दिया है। कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा, "यह पूरी तरह से निराधार और पूरी तरह से गलत है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भारत के प्रधानमंत्री को ऐसा बयान देना पड़ा, क्योंकि वास्तविकता यह है कि 2014 से 2024 तक, बालाकोट में किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के बावजूद पाकिस्तान के डीप स्टेट का डीएनए नहीं बदला है।
कांग्रेस नेता की यह टिप्पणी प्रधानमंत्री मोदी के उस बयान के बाद आई है, जिसमें उन्होंने मुंबई आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला था। दरअसल, पीएम मोदी बुधवार को महाराष्ट्र में नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हाल ही में कांग्रेस के एक बड़े नेता, जो कांग्रेस के शासनकाल में देश के गृहमंत्री रह चुके हैं, ने एक साक्षात्कार में बड़ा खुलासा किया कि 2008 के मुंबई हमले के बाद हमारी सेनाएं पाकिस्तान पर हमला करने को तैयार थीं।
पूरा देश भी यही चाहता था, लेकिन किसी दूसरे देश के दबाव में कांग्रेस सरकार ने देश की सेनाओं को पाकिस्तान पर हमला करने से रोक दिया। कांग्रेस को बताना होगा कि वह कौन था, जिसने विदेशी दबाव में फैसला लिया और मुंबई व देश की भावना से खिलवाड़ किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि हमारे लिए देश और देशवासियों की सुरक्षा से बढ़कर कुछ भी नहीं है। आज का भारत दमदार जवाब देता है, घर में घुसकर मारता है। यह ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुनिया ने देखा है।
उन्होंने कहा कि मुंबई, भारत की आर्थिक राजधानी होने के साथ-साथ भारत के सबसे वाइब्रेंट शहरों में से एक है। इसलिए, 2008 में आतंकियों ने मुंबई शहर को बड़े हमले के लिए चुना, लेकिन तब जो कांग्रेस सरकार सत्ता में थी, उसने कमजोरी का संदेश दिया और आतंकवाद के सामने घुटने टेक दिए।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 Oct 2025 10:41 PM IST