अंतरराष्ट्रीय: 28वां चीन युवा पदक पुरस्कार समारोह पेइचिंग में आयोजित
बीजिंग, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। 28वें चीन युवा 4 मई पदक पुरस्कार के लिए चयन की घोषणा 29 अप्रैल को की गई। चीन की कम्युनिस्ट यूथ लीग और अखिल चीन युवा महासंघ ने पेइचिंग में पुरस्कार समारोह का आयोजन किया।
चीन युवा 4 मई पदक यानी चाइनीज यूथ 4 मई मेडल चीन की कम्युनिस्ट यूथ लीग और अखिल चीन युवा महासंघ द्वारा उत्कृष्ट चीनी युवाओं को दिए जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है। इस बार की चयन सख्त समीक्षा प्रक्रिया से गुजरी और अंततः 30 युवाओं और 20 समूहों ने पुरस्कार प्राप्त किया।
पुरस्कार समारोह में छह पुरस्कार विजेता प्रतिनिधियों ने तकनीकी नवाचार, ग्रामीण पुनरुत्थान, हरित विकास, सामाजिक सेवा और सीमा रक्षा आदि क्षेत्रों में अपनी उपलब्धियों की कहानियां सुनाईं।
27 पूर्व पुरस्कार विजेता प्रतिनिधियों ने सम्मान की वकालत करने, सम्मान को मूल्यवान समझने और सम्मान का विकास करने की घोषणा की।
बताया जाता है कि चीन की कम्युनिस्ट यूथ लीग मई से सितंबर तक युवा 4 मई पदक से संबंधित सैकड़ों व्याख्यान कार्यक्रमों का आयोजन करेगी। पुरस्कार विजेता और विभिन्न क्षेत्रों के श्रेष्ठ युवा प्रतिनिधि स्कूल, रिहायशी क्षेत्र, ग्रामीण क्षेत्र और उद्यम जाकर अपनी कहानियां सुनाएंगे।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   30 April 2024 6:21 PM IST