अपराध: 3 करोड़ से ज्यादा की धोखाधड़ी करने वाले 3 शातिर गिरफ्तार

3 करोड़ से ज्यादा की धोखाधड़ी करने वाले 3 शातिर गिरफ्तार
नोएडा के थाना साइबर क्राइम पुलिस ने एक मामले की जांच के दौरान एकत्रित साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई करते हुए शेयर बाजार में निवेश के नाम पर पीड़ित से 3 करोड़ 26 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के तीन शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

नोएडा, 28 जून (आईएएनएस)। नोएडा के थाना साइबर क्राइम पुलिस ने एक मामले की जांच के दौरान एकत्रित साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई करते हुए शेयर बाजार में निवेश के नाम पर पीड़ित से 3 करोड़ 26 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के तीन शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक, पीड़ित ने अपनी शिकायत में बताया कि साइबर अपराधियों ने सोशल मीडिया के जरिए संपर्क कर खुद को रेटफाइन इन्वेस्टमेंट लिमिटेड और रेटफाइन इंडिया इक्विटी फंड का कर्मचारी बताकर शेयर बाजार में निवेश के नाम पर 3,26,00,000 रुपए की धोखाधड़ी की।

यह शिकायत 12 जून को थाना साइबर क्राइम में दर्ज की गई थी। जांच के दौरान साक्ष्यों के आधार पर साइबर क्राइम थाना पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले खाताधारक और उसके दो अन्य साथियों को 28 जून को नोएडा स्टेडियम के पास से गिरफ्तार किया।

पुलिस ने बताया है कि जांच में अभियुक्त पुनीत से पता चला है कि उसने अपना बैंक खाता किराए पर हिमांशु नामक व्यक्ति को दिया था। उस खाते में पीड़ित के साथ हुई धोखाधड़ी से संबंधित 30 लाख रुपए की धनराशि ट्रांसफर की गई थी, जिसके लिए अभियुक्त पुनीत को 97 हजार रुपए कमीशन के रूप में प्राप्त हुए थे।

उस खाते को अभियुक्त विजय चौधरी द्वारा हिमांशु से प्राप्त कर अपराध में इस्तेमाल किया गया था। सभी अभियुक्तों को उनके द्वारा किए गए काम के हिसाब से अलग-अलग कमीशन मिलता था।

इसके बाद, पुलिस ने जब जांच की तो बैंक खाते के ट्रांजेक्शन विवरण से पाया गया कि बैंक खाते में करीब 1 करोड़ रुपए का लेनदेन हुआ है, जिसके संबंध में छानबीन की जा रही है।

साइबर पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों की जानकारी देते हुए बताया है कि पुनीत गुरुग्राम का, हिमांशु, गाजियाबाद के लोनी का और विजय चौधरी ग्रेटर नोएडा के जलपुरा का रहने वाला है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   28 Jun 2025 10:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story