दुर्घटना: नैनीताल में पिकअप वाहन पलटा, एक की मौत और 2 घायल
नैनीताल, 23 मार्च (आईएएनएस)। उत्तराखंड में नैनीताल के केव गार्डन में शनिवार को एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि 2 अन्य घायल हो गए। एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
दरसअल, नैनीताल के केवी गार्डन में एक पिकअप वाहन अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें सवार 3 लोगों में से एक की मौत हो गई जबकि 2 लोग घायल हो गए। घायलों को हल्द्वानी के अस्पताल में भेजा गया है। एक की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे हायर सेंटर रेफर किया गया है।
बताया जा रहा है कि अम्तुल पब्लिक स्कूल में मनोज नाम का एक लड़का काम करता था जो स्कूल में ही रहता था। कोविड के समय ही ये स्कूल बंद कर दिया गया था। इतने समय के बाद अब मनोज स्कूल से अपना सामान अपने घर बिजनौर भेज रहा था।
उसका सामान लेकर जा रहा पिकअप वाहन नैनीताल से थोड़ी दूरी पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में मनोज के एक रिश्तेदार की मौत हो गई जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।
कोतवाल हरपाल सिंह ने बताया कि स्थानीय लोगों से सूचना मिली थी कि केवी गार्डन क्षेत्र में एक पिकअप वाहन अनियंत्रित हो कर पलट गया है। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलो को हल्द्वानी के बीडी पांडे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गई।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   23 March 2024 2:19 PM IST