दुर्घटना: यूपी के चित्रकूट में डंपर व टेंपो की टक्कर में पांच की मौत, तीन घायल

यूपी के चित्रकूट में डंपर व टेंपो की टक्कर में पांच की मौत, तीन घायल
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में तेज रफ्तार डंपर ने एक टेंपो को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए।

चित्रकूट, 2 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में तेज रफ्तार डंपर ने एक टेंपो को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए।

अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणी त्रिपाठी ने बताया कि मंगलवार को कर्वी-बांदा राजमार्ग स्थित अमानपुर में एक टेंपो और डंपर में टक्कर हो गई। मौके पर पहुंचेे लोगों ने हादसे की चपेट में आए लोगों को अस्तपाल पहुंचाया। इनमें से पांच की मौत हो गई। तीन घायलों को प्रयाग रेफर किया गया है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, टेंपो किसी गाड़ी को ओवरटेक कर रहा था। इसी दौरान सामने से आ रहे डंपर से टकरा गया। दोनों की रफ्तार काफी तेज थी। हादसे के बाद आस-पड़ोस के लोगों की भीड़ जमा हो गई।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया। हादसे में मारे गए पांच लोगों में से तीन की पहचान कर ली गई है।

--- आईएएनएस

विकेटी/सीबीटी

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   2 April 2024 10:11 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story