दुर्घटना: इंदौर में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार मां-बेटी की मौत, पिता गंभीर
इंदौर, 3 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें ओवरटेक करती बाइक को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार मां-बेटी की मौत हो गई और पिता की हालत गंभीर है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, राऊ के तेजाजी नगर में बुधवार की सुबह यह हादसा हुआ।
नावदा पंथ से करण सिंह चौहान अपनी पत्नी छाया और 17 साल की बेटी दिव्यांशी के साथ ओंकारेश्वर दर्शन करने जा रहे थे। इसी दौरान तेजाजी नगर से खंडवा रोड की तरफ बढ़ते वक्त ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी।
पुलिस के मुताबिक, करण सिंह बाइक से ट्रक को ओवरटेक कर रहे थे, तभी ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रक बाइक सवारों को कुचलते हुए निकल गया।
इस हादसे में छाया और उसकी बेटी दिव्यांशी की मौत हो गई, जबकि करण सिंह चौहान गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   3 April 2024 12:28 PM IST