31 दिसंबर को गाजियाबाद वाले पी गए 7.72 करोड़ की शराब, रात 11 बजे तक खुली थी दुकानें

31 दिसंबर को गाजियाबाद वाले पी गए 7.72 करोड़ की शराब, रात 11 बजे तक खुली थी दुकानें
गाजियाबाद, 1 जनवरी (आईएएनएस)। नए साल का जश्न मनाने में गाजियाबाद के लोगों ने पौने आठ करोड़ की शराब पी डाली। रोजाना गाजियाबाद में करीब 4 करोड़ की शराब की बिक्री होती है।

गाजियाबाद, 1 जनवरी (आईएएनएस)। नए साल का जश्न मनाने में गाजियाबाद के लोगों ने पौने आठ करोड़ की शराब पी डाली। रोजाना गाजियाबाद में करीब 4 करोड़ की शराब की बिक्री होती है।

लेकिन, 31 दिसंबर की रात सरकार के आदेश पर ठेके रात 10 बजे की जगह रात 11 बजे तक खुले रहे, जिसके चलते 31 दिसंबर को 7.72 करोड़ की शराब की बिक्री हुई।

आबकारी विभाग के अनुसार, 31 दिसंबर 2022 को 6 करोड़ 89 लाख रुपए की शराब बिक्री हुई थी। अब 31 दिसंबर 2023 को यही बिक्री 7 करोड़ 72 लाख रुपए पहुंच गई। एक साल में राजस्व वृद्धि 12.03 फीसदी ज्यादा हुई है।

आम दिनों में शराब की दुकानें रात 10 बजे तक खुलती हैं। इस बार सरकार ने एक घंटा अतिरिक्त यानि 11 बजे तक दुकानें खोलने का आदेश दिया था। इस आखिरी एक घंटे में गाजियाबाद में 22 लाख 13 हजार रुपए की शराब बिक्री हुई है।

इसके अलावा पूरे साल-2023 के पूरे दिसंबर महीने में 134 करोड़ रुपए की शराब बिकी है, जबकि यही आंकड़ा दिसंबर-2022 में 121 करोड़ रुपए था। दोनों सालों की तुलना में दिसंबर महीने में इस बार 13 करोड़ रुपए ज्यादा की शराब बिकी है।

--आईएएनएस

पीकेटी/एबीएम

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   1 Jan 2024 8:10 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story