मानवीय रुचि: नेपाल में 362 लोगों को पर्वतारोहण की अनुमति मिली
काठमांडू, 16 सितंबर (आईएएनएस)। नेपाल में सोमवार को 54 देशों के 362 लोगों को पर्वतारोहण की अनुमति दी गई। इनमें 88 महिला पर्वतारोही भी हैं।
नेपाल के पर्यटन विभाग के अनुसार, पर्वतारोहियों में से 308 को 8,163 मीटर ऊंची दुनिया की आठवीं सबसे ऊंची चोटी माउंट मनास्लू पर चढ़ने की अनुमति दी गई है। वहीं 14 लोगों को 8,167 मीटर ऊंची दुनिया की सातवीं सबसे ऊंची चोटी माउंट धौलागिरी पर चढ़ने की अनुमति दी गई है।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, सरकार को परमिट जारी करने से रॉयल्टी शुल्क के रूप में 3,00,525 अमेरिकी डॉलर का राजस्व मिला है। विभाग के निदेशक राकेश गुरुंग ने कहा, "हमने पिछले वर्ष शरद ऋतु में लगभग 1,300 पर्वतारोहियों को अनुमति प्रदान की थी। हमें इस वर्ष भी इतनी ही संख्या में पर्वतारोहियों के आने की उम्मीद है।"
नेपाल में शरद ऋतु में चढ़ाई का मौसम सितंबर में शुरू होता है और नवंबर तक चलता है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   16 Sept 2024 3:22 PM IST