राजनीति: हरियाणा मांगे हिसाब यात्रा में दीपेंद्र हुड्डा बोले,' चार अक्टूबर को भाजपा बाहर'
कुरुक्षेत्र(हरियाणा), 16 अगस्त (आईएएनएस)। हरियाणा मांगे हिसाब अभियान के तहत पिहोवा विधानसभा पहुंचे सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वो दिन आ गया है, जिसका जनता बेसब्री से इंतजार कर रही थी। दीपेंद्र हुड्डा ने चुनाव की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि चार अक्टूबर को भाजपा बाहर। उन्होंने कहा कि प्रदेश पर कर्ज लगातार बढ़ता जा रहा है, जबकि विकास कार्यों पर फुल स्टॉप लगा दिया गया है।
उन्होंने कहा कि बजट में हरियाणा के साथ भेदभाव किया गया और खेल बजट में भी अनदेखी की गई। केंद्र सरकार हरियाणा से सात रुपए जीएसटी ले रही है और केवल एक रुपए लौटा रही है। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि ओलंपिक में देश के 117 खिलाड़ियों में से 24 हरियाणा के थे, देश को मिले 6 पदकों में से 5 हरियाणा के खिलाड़ियों ने जीते, लेकिन 2200 करोड़ के खेल बजट में हरियाणा को केवल 65 करोड़ का बजट दिया गया, जबकि गुजरात को 600 करोड़ और यूपी को 500 करोड़ का बजट दिया गया।
बता दें कि सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने शुक्रवार के हरियाणा मांगे हिसाब अभियान के तहत पिहोवा विधानसभा क्षेत्र में पदयात्रा निकाली, जो पिहोवा अनाज मंडी, मेन चौक से शहीद स्मारक तक गई। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग दीपेंद्र हुड्डा के साथ चलते रहे। हरियाणा सरकार अपने विज्ञापनों में नॉन स्टॉप की बात कर रही है, लेकिन यह नहीं बता रही कि नॉन स्टॉप क्या होता है।
पिछले दिनों उन्होंने कहा था कि कांग्रेस ने 500 का सिलेंडर देने का वादा किया, तो अब भाजपा सरकार ने भी इसी तरह की घोषणा कर डाली, लेकिन कहा जा रहा है कि 500 का सिलेंडर नवंबर के बाद मिलेगा। यानी इस सरकार में आखिरी रोटी भी महंगे सिलेंडर पर ही बनाई जाएगी। मुख्यमंत्री के पास फतेहाबाद में गिनवाने के लिए काम नहीं थे, तो उन्होंने इसी मंच से हुड्डा सरकार के दौरान हुए कामों को गिनवा डाला।
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा था कि मुख्यमंत्री विपक्ष से ही हिसाब मांगने लगे। विपक्ष हिसाब मांगता है, हिसाब मांगना सरकार का काम नहीं। यानी आप भी मान रहे हो कि कांग्रेस सत्ता में आ रही है और भाजपा सत्ता से जा रही है।
बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख तय हो चुकी है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   16 Aug 2024 10:27 PM IST