खेल: रूट और फोक्स क्रीज पर डटे, चाय तक इंग्लैंड 198/5
रांची, 23 फरवरी (आईएएनएस)। चौथे टेस्ट के पहले दिन लंच के बाद रूट और फोक्स ने इंग्लैंड की पारी संभाली। दोनों बल्लेबाजों ने 112 रन के स्कोर को आगे बढ़ाते हुए इसे चाय तक स्कोर 198/5 तक पहुंचाया। जो रूट 67 और बेन फोक्स 28 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
रूट ने टीम को उस समय संभाला जब इंग्लैंड को एक साझेदारी की सबसे ज्यादा जरूरत थी।अब वह 67 रन बनाकर नाबाद हैं, जो मौजूदा दौरे पर उनका पहला अर्धशतक है। उनका पूरा साथ फोक्स (28 रन) दे रहे हैं। दोनों के बीच 221 गेंदों पर 86 रनों की साझेदारी के माध्यम से इंग्लैंड ने श्रृंखला का अपना पहला विकेट रहित सत्र खेला।
वहीं, भारत के लिए आकाश दीप 3 विकेट ले चुके हैं। एक-एक विकेट रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन को मिला।
फिलहाल पहले दिन के तीसरे सेशन का खेल जारी है। इस खबर के लिए जाने तक इंग्लैंड ने 5 विकेट के नुकसान पर 220 रन बना लिए।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   24 Feb 2024 12:52 PM IST