बाजार: जॉब पोर्टल्स पर नौकरी पोस्टिंग में दिखी 22 प्रतिशत की वृद्धि रिपोर्ट

जॉब पोर्टल्स पर नौकरी पोस्टिंग में दिखी 22 प्रतिशत की वृद्धि  रिपोर्ट
मंगलवार को आई रिपोर्ट में ये जानकारी दी गई है।

नई दिल्ली, 4 जून (आईएएनएस) भारत में जॉब पोर्टल्स पर नौकरियों की पोस्टिंग में पिछले साल 22 प्रतिशत का इजाफा हुआ। मंगलवार को आई रिपोर्ट में ये जानकारी दी गई है।

नौकरी दिलाने वाली कंपनी सीआईईएल एचआर की रिपोर्ट में बताया गया है कि दिसंबर 2022 में जॉब पोस्टिंग की संख्या 7,143 थी, जो कि फरवरी 2024 में बढ़कर 8,746 हो गई।

रिपोर्ट में आगे कहा गया कि 65 प्रतिशत भारतीय स्टार्टअप अगले छह महीने में नई नौकरियां निकालने की योजना बना रहे हैं। ये जानकारी 70 स्टार्टअप में काम कर रहे 1,30,896 कर्मचारियों के डेटा के आधार पर रिपोर्ट में दी गई है।

पिछले साल स्टार्टअप इकोसिस्टम को आर्थिक अस्थिरता और निवेशकों के सावधान रवैये के कारण कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा था। इस वजह से फंडिंग के साथ नई नौकरियों के अवसर भी कम पैदा हुए थे।

रिपोर्ट में बताया गया कि भविष्य को लेकर ज्यादातर कर्मचारी आश्वस्त हैं। अगले छह महीने में नई नौकरियां पैदा होंगी।

सभी इंडस्ट्री में ऑटोमेशन और डिजिटाइजेशन बढ़ने के कारण सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट स्किल की मांग सबसे ज्यादा बढ़ रही है। इसके बाद सेल्स में सबसे ज्यादा नौकरियां बढ़ रही हैं।

वहीं, 67 प्रतिशत स्टार्टअप कंपनियों के कर्मचारियों ने कहा कि वे नौकरी के लिए बड़ी कंपनियों में जाना चाहते हैं। बड़ी संख्या में कर्मचारियों का मानना था कि उनकी नौकरी असुरक्षित है। 40 प्रतिशत कर्मचारी स्टार्टअप में अपने पद से खुश नहीं थे।

इसके अलावा, 30 प्रतिशत कर्मचारी अच्छे वेतन और वित्तीय स्थिरता के लिए बड़ी कंपनियों में जाना चाहते हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   4 Jun 2024 3:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story