बॉलीवुड: 51 साल की मलाइका अरोड़ा के लिए, ‘उम्र कोई बाधा नहीं’

51 साल की मलाइका अरोड़ा के लिए, ‘उम्र कोई बाधा नहीं’
बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा फिल्म इंडस्ट्री की चुस्त-दुरुस्त अभिनेत्रियों में से एक मानी जाती हैं। 51 साल की उम्र में भी उनकी फिटनेस और स्टाइल देख लोग दांतों तले उंगली दबा लेते हैं। आत्मविश्वास से लबरेज 'मल्ला' हर काम आसानी से कर लेती हैं।

मुंबई, 1 सितंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा फिल्म इंडस्ट्री की चुस्त-दुरुस्त अभिनेत्रियों में से एक मानी जाती हैं। 51 साल की उम्र में भी उनकी फिटनेस और स्टाइल देख लोग दांतों तले उंगली दबा लेते हैं। आत्मविश्वास से लबरेज 'मल्ला' हर काम आसानी से कर लेती हैं।

आईएएनएस से खास बातचीत में मल्ला (मलाइका) ने उम्र और खूबसूरती के मायने बताए।

अभिनेत्री ने आईएएनएस से कहा, "मेरे लिए उम्र कभी बाधा नहीं रही, बल्कि यह आगे बढ़ने और खुद को निखारने की प्रक्रिया है। हर बीतते साल के साथ अनुभव, समझ और मजबूती मिलती है, और यही बदलाव मुझे सबसे सुंदर लगता है।"

मलाइका अरोड़ा मानती हैं कि असली खूबसूरती जवां दिखना या उसे बरकरार रखना नहीं बल्कि हर पड़ाव को आत्मविश्वास और गरिमा के साथ स्वीकारने में है। उन्होंने कहा, "जब भीतर संतुलन और आत्मसंतोष होता है, तो वही ऊर्जा आपके व्यक्तित्व से झलकती है। उम्र केवल एक संख्या है; यह असली सुंदरता को कभी नहीं माप सकती।"

मलाइका अरोड़ा को योग करना काफी पसंद है। इसके जरिए वो खुद को फिट रखती हैं। अपनी फिटनेस के वीडियो वो इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। कुछ दिनों पहले एक पोस्ट में उन्होंने अधोमुख वृक्षासन से होने वाले फायदों के बारे में बताया था। साथ ही इसे आसानी से कैसे किया जाए यह भी समझाया था।

मलाइका अरोड़ा फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस और डांसर हैं, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1990 के दशक में एमटीवी इंडिया के लिए वीजे के रूप में की थी। जब उन्होंने बॉलीवुड में हाथ आजमाया तो उन्हें एक मजबूत पहचान एक्टिंग से ज्यादा आइटम नंबर्स से मिली। 2010 में रिलीज हुई फिल्म दबंग का "मुन्नी बदनाम हुई" काफी हिट रहा था। वह कई ब्रांड्स के लिए विज्ञापन भी कर चुकी हैं। उनके फोटोशूट की तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। मलाइका ने 1998 में अभिनेता अरबाज खान से शादी की थी और 2017 में उनका तलाक हो गया था। फिलहाल वो अपने बेटे के साथ रहती हैं और एक रेस्टोरेंट की मालकिन भी हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   1 Sept 2025 1:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story