स्वास्थ्य: उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी एम्स से डिस्चार्ज, सांस लेने में परेशानी के चलते हुए थे भर्ती

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी एम्स से डिस्चार्ज, सांस लेने में परेशानी के चलते हुए थे भर्ती
उत्तराखंड के सैन्य कल्याण और कृषि मंत्री गणेश जोशी को ऋषिकेश एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब डॉक्टरों ने उनकी स्थिति सामान्य बताई है। वो डिस्चार्ज हो कर अपने घर आ गए हैं।

देहरादून/ऋषिकेश, 11 मार्च (आईएएनएस)। उत्तराखंड के सैन्य कल्याण और कृषि मंत्री गणेश जोशी को ऋषिकेश एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब डॉक्टरों ने उनकी स्थिति सामान्य बताई है। वो डिस्चार्ज हो कर अपने घर आ गए हैं।

गणेश जोशी को सांस लेने में कुछ दिक्कत हो रही थी, जिसके कारण उन्हें ऋषिकेश एम्स में भर्ती किया गया था। स्थिति सामान्य होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

दरअसल, रविवार देर रात अचानक जोशी को सांस लेने में दिक्कत होने लगी, जिसके बाद उनके बेटे उन्हें लेकर ऋषिकेश एम्स गए, जहां डॉक्टरों की एक टीम ने उनका उपचार शुरू किया।

रात भर ऑब्जर्वेशन में रखने के बाद जब सोमवार को उनकी स्थिति सामान्य हो गई तो उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया।

गणेश जोशी मसूरी विधानसभा से विधायक हैं और धामी कैबिनेट में मंत्री के तौर पर उनके पास कृषि, कृषि शिक्षा समेत कई विभाग हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   11 March 2024 1:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story