साउथर्न सिनेमा: 'डी54' मेकर्स ने जारी की धनुष की नई फोटो, फोन बूथ पर नजर आए अभिनेता
चेन्नई, 30 जुलाई (आईएएनएस)। विग्नेश राजा के निर्देशन में बन रही धनुष स्टारर एक्शन फिल्म 'डी54' की शूटिंग जोरों पर है। इस बीच निर्माताओं ने सेट से एक नई फोटो जारी की, जिसमें धनुष फोन बूथ पर नजर आए।
प्रोडक्शन हाउस वेल्स फिल्म इंटरनेशनल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' अकाउंट पर फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "डी54 के सेट से ताजा अपडेट! शूटिंग जारी है!"
तस्वीर में धनुष एक एसटीडी बूथ पर खड़े फोन से बात करते नजर आ रहे हैं।
फिल्म का अस्थायी टाइटल 'डी54' है, जो रोमांचक एक्शन ड्रामा है। फिल्म की टैगलाइन, "कभी-कभी जिंदा रहने के लिए खतरनाक होना पड़ता है।"
फिल्म में धनुष के साथ ममिता बैजू मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। इसके अलावा, के.एस. रविकुमार, जयराम, सूरज वेंजमूडु, करुणास और पृथ्वी पांडिराज जैसे एक्टर्स अहम भूमिकाओं में हैं।
सिनेमैटोग्राफी की जिम्मेदारी मशहूर सिनेमैटोग्राफर थेणी ईश्वर के पास है, जबकि संपादन श्रीजीत सरन कर रहे हैं। नेशनल अवॉर्ड विजेता जी.वी. प्रकाश कुमार फिल्म का संगीत दे रहे हैं।
फिल्म की कहानी विग्नेश राजा और लेखक अल्फ्रेड प्रकाश ने मिलकर लिखी है। दोनों ने इससे पहले समीक्षकों की थ्रिलर फिल्म 'पोर थोझिल' बनाई थी।
अल्फ्रेड ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह और विग्नेश एक-दूसरे को अच्छी तरह समझते हैं। दो लेखकों का साथ में काम करना कहानी को और बेहतर बनाता है, क्योंकि वे एक-दूसरे के विचारों को परख सकते हैं।
'डी54' की शूटिंग 10 जुलाई को चेन्नई में पूजा समारोह के साथ शुरू हुई थी। निर्माताओं ने फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया था, जिसमें धनुष जलते कपास के खेत के सामने खड़े दिखे थे।
धनुष की यह 54वीं फिल्म है। साल 2013 में धनुष ने हिंदी फिल्म 'रांझणा' से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म 'शमिताभ', सारा अली खान और अक्षय कुमार के साथ 'अतरंगी रे' जैसी हिंदी फिल्में भी कीं।
धनुष ने साउथ सिनेमा में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं, जिनमें 'मारी', 'कोडी', 'वाडा चेन्नई', 'वेलैइला पट्टाधारी', 'असुरन', और 'कर्णन' जैसी फिल्में शामिल हैं। साल 2019 में आई फिल्म 'असुरन' में उन्होंने एक गरीब किसान का किरदार निभाया, जिसके लिए उन्हें नेशनल फिल्म अवार्ड मिला।
धनुष हॉलीवुड फिल्म 'द ग्रे मैन' में भी काम कर चुके हैं, जिसमें उनके साथ रयान गोसलिंग और क्रिस इवांस जैसे स्टार्स दिखे थे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   30 July 2025 11:47 AM IST