राजनीति: 6 महीने से ज्यादा नहीं चलने वाली बैसाखी की मोदी सरकार संजय सिंह

6 महीने से ज्यादा नहीं चलने वाली बैसाखी की मोदी सरकार  संजय सिंह
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह सोमवार को अपने गृह जनपद सुल्तानपुर पहुंचे। इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने तमाम मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की।

सुल्तानपुर, 10 जून (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह सोमवार को अपने गृह जनपद सुल्तानपुर पहुंचे। इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने तमाम मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की।

जम्मू में बस पर हुए आतंकी हमले को लेकर संजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री आतंकवाद को खत्म करने का दावा करते हैं। बीजेपी कहती है कि धारा 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर में अमन चैन कायम है। आतंकवाद की घटनाएं अब तक कश्मीर के क्षेत्र में होती थी, लेकिन ये तो जम्मू से ही जुड़ा हुआ क्षेत्र है। मृतकों के प्रति आम आदमी की गहरी संवेदना है। ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

उत्तर प्रदेश में क्राइम का ग्राफ बढ़ने और प्रतापगढ़ में 48 घंटों में आधा दर्जन हत्याओं पर संजय सिंह ने कहा कि दावे और हकीकत में जमीन आसमान का अंतर है। जमीन पर सुधार नहीं करेंगे तो ऐसी घटनाएं होती रहेंगी। यूपी सरकार और सीएम योगी को संज्ञान लेना चाहिए और जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

इंडिया गठबंधन की सरकार न बन पाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पीएम मोदी दावा कर रहे थे कि 400 सीट आएगी, लेकिन वे 240 पर रुक गए। उन्हें खुद बहुमत नहीं मिला और वो बैसाखी की सरकार चला रहे हैं। अभी से घटक दलों में असंतोष है और परिस्थितियां बता रही हैं कि 6 माह से ज्यादा मोदी सरकार नहीं चलने वाली। दो बार एनडीए सरकार 13 दिन और 13 महीने चली थी। ये सरकार 6 महीने ही चलेगी।

संजय सिंह ने आगे कहा कि लोकसभा स्पीकर भाजपा का नहीं होना चाहिए वरना पार्टियां तोड़ी जाएंगी, संविधान की धज्जियां उड़ाई जाएंगी और सांसदों को निलंबित किया जाएगा। मोदी सरकार में भारतीय संसदीय इतिहास में 150 से ज्यादा सांसदों को निलंबित किया गया है। इसे देखते हुए एनडीए के घटक दलों को मिलकर गैर भाजपा स्पीकर को चुना जाना चाहिए।

दिल्ली में पानी के संकट पर संजय सिंह ने कहा की हरियाणा सरकार को जो पानी देना चाहिए वो दे नहीं रही है। इसे लेकर हमारी मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने एलजी से मुलाकात की है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   10 Jun 2024 6:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story