राजनीति: 60 सीटों पर चुनाव लड़ेगी वीआईपी, सीट को लेकर महागठबंधन में कोई विवाद नहीं मुकेश सहनी

60 सीटों पर चुनाव लड़ेगी वीआईपी, सीट को लेकर महागठबंधन में कोई विवाद नहीं  मुकेश सहनी
बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दल तैयारी में जुटे हुए हैं। विपक्षी दलों के गठबंधन में शामिल विकासशील इंसान पार्टी के नेता और कार्यकर्ता भी जुड़े हुए हैं। इस बीच, विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख और बिहार के मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि पार्टी 60 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

पटना, 29 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दल तैयारी में जुटे हुए हैं। विपक्षी दलों के गठबंधन में शामिल विकासशील इंसान पार्टी के नेता और कार्यकर्ता भी जुड़े हुए हैं। इस बीच, विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख और बिहार के मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि पार्टी 60 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

पटना में पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने कहा , "पार्टी पहले से ही 60 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुकी है। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि वीआईपी पार्टी 60 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और महागठबंधन की सरकार बनने के बाद वीआईपी का उपमुख्यमंत्री होगा। यह कोई नई घोषणा नहीं है।"

उन्होंने आगे कहा कि महागठबंधन में समन्वय समिति बन चुकी है और सभी दल मिलकर चर्चा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द सीट को लेकर फॉर्मूला तय कर लिया जाएगा, कौन पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने आगे कहा कि महागठबंधन में सीट को लेकर कोई लड़ाई नहीं है। दो चार सीट कम ज्यादा होगी तब भी कोई बात नहीं है। हम लोग विचार की लड़ाई लड़ रहे हैं। इस चुनाव में हमारा मकसद महागठबंधन की सरकार बनाना है। गरीब, वंचित, पिछड़ा सभी समाज के लोगों को हक और अधिकार मिले, इसी कोशिश करनी है।

लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान के बयानों को लेकर उन्होंने कहा कि दो ही कारण हैं कि या तो सीटों की संख्या को बढ़ाना चाह रहे हैं या फिर उनकी अंतरात्मा जाग गई हो कि मतदाता पुनरीक्षण को लेकर गरीब, दलित के वोट काटे जा रहे हैं। यही अधिकार बाबासाहेब ने दिए थे। अब उनके लोगों से वोट छीना जा रहा है तो उन्हें भी तकलीफ होती होगी। इस कारण वे सरकार के विरोध में बोलते होंगे। वैसे उनका मुख्य उद्देश्य सीटों को लेकर दबाव बनाना ही होगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   29 July 2025 6:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story