अंतरराष्ट्रीय: ब्रिटेन में अवैध कर्मचारियों को रखने पर भारतीय रेस्तरां मालिक पर सात साल का प्रतिबंध
लंदन, 21 फरवरी (आईएएनएस)। ब्रिटेन में एक भारतीय रेस्तरां और टेकअवे के मालिक को काम के अधिकार की जांच किए बिना बांग्लादेश से तीन अवैध श्रमिकों को काम पर रखने के लिए 2031 तक किसी कंपनी का निदेशक रहने से प्रतिबंधित कर दिया गया है।
मार्च 2020 में आव्रजन प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा रेस्तरां पर छापा मारने से पहले 51 वर्षीय इकबाल हुसैन ने हर्टफोर्डशायर के हाई स्ट्रीट पर टेस्ट ऑफ राज में इन तीनों श्रमिकों को काम पर रखा था जो 40 से 50 साल के बीच की उम्र के थे।
एनफील्ड के निवासी, हुसैन जून 2014 से टेंडर लव लिमिटेड के नाम से व्यापार करने वाले रेस्तरां के एकमात्र निदेशक थे।
श्रमिकों ने जांचकर्ताओं को बताया कि उन्होंने रेस्तरां में चार दिन से लेकर दो महीने तक काम किया था।
गृह कार्यालय के एक बयान में मंगलवार को कहा गया कि हुसैन ने न केवल काम करने के अधिकार की जांच किए बिना उन्हें काम पर रखा, बल्कि उन्होंने ब्रिटेन में काम करने के योग्य साबित करने वाले आवश्यक दस्तावेज भी नहीं लिए।
इन्सॉल्वेंसी सर्विस के मुख्य जांचकर्ता केविन रीड ने कहा, "आवश्यक जांच सुनिश्चित करने में इकबाल हुसैन की विफलता के परिणामस्वरूप आव्रजन, शरण और राष्ट्रीयता अधिनियम 2006 के उल्लंघन में तीन अवैध श्रमिकों को रोजगार मिला।"
इसे कानून का गंभीर उल्लंघन बताते हुए रीड ने कहा कि 16 फरवरी को लागू हुए प्रतिबंध के परिणामस्वरूप हुसैन ब्रिटेन में किसी कंपनी के प्रचार, गठन या प्रबंधन में शामिल नहीं हो सकते।
गृह कार्यालय आप्रवासन प्रवर्तन से सुरन पदियाची ने कहा कि अवैध काम ईमानदार श्रमिकों को रोजगार से बाहर कर देता है, कमजोर लोगों को जोखिम में डालता है, और जनता के धन को ठगता है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   22 Feb 2024 11:06 AM IST