राष्ट्रीय: राजस्थान दौसा के 'मीणा हाईकोर्ट' में शुक्रवार को आदिवासी दिवस पर होंगे कई कार्यक्रम
दौसा, 8 अगस्त (आईएएनएस)। विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर दौसा के नांगल राजावतान 'मीणा हाईकोर्ट' में शुक्रवार को कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इनमें मुख्य तौर पर सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजन होंगे। हर साल 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाता है।
कार्यक्रम के लिए आयोजकों ने सारी तैयारी लगभग पूरी कर ली है। जगमोहन मीणा ने गुरुवार को बताया कि सुबह 10 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। सभी कलाकारों को मौका दिया जाएगा। ज्यादा से ज्यादा लोग आएं, कुछ सीख कर जाएं। उन्होंने कहा कि यहां इस तरह के कार्यक्रम पहले भी होते रहे हैं। लेकिन, इस बार पहले की तुलना में ज्यादा उत्साह है। इस बार राज्य भर से दो लाख से ज्यादा लोगों के आने की उम्मीद है।
राजनीति में आगे उनका सफर कैसा रहेगा और क्या वह चुनाव लड़ेंगे, यह पूछे जाने पर उन्होंने तंज के अंदाज में कहा, "मुझे साल 2009 से टिकट दिया जा रहा है। मेरे साथ तो वही हो रहा है जैसे अंधी महिला को बार-बार यह कहा जा रहा हो कि तेरा पति आ रहा है, तेरा पति आ रहा है। अंधी महिला को दिखाई नहीं देता है इसलिए बच्चे उस उसका बार-बार मजाक उड़ाते हैं। बस यही हाल मेरे टिकट का भी है मुझे जब टिकट मिलेगा तब पता चलेगा कि मैं चुनाव लड़ रहा हूं या नहीं।"
उन्होंने कहा कि अगर उन्हें किसी पार्टी से टिकट मिलता है तो वह चुनाव जरूर लड़ेंगे। उन्होंने कहा, "लोकसभा चुनाव के दौरान भी खूब हल्ला हुआ कि मैं लोकसभा का चुनाव लड़ रहा हूं। लेकिन, मैंने लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ा।"
जगमोहन मीणा भाजपा नेता डॉ. किरोडी लाल मीणा के छोटे भाई हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 Aug 2024 6:15 PM IST