राष्ट्रीय: भीलवाड़ा में तिरंगा यात्रा का भव्य आयोजन, वंदे मातरम् के नारों से गूंज उठी गलियां

भीलवाड़ा में शनिवार को जिला प्रशासन ने "तिरंगा यात्रा" का आयोजन किया। इस यात्रा में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, स्काउट्स, सिविल डिफेंस की टीम और आमजनों ने भाग लिया।

भीलवाड़ा, 10 अगस्त (आईएएनएस)। भीलवाड़ा में शनिवार को जिला प्रशासन ने "तिरंगा यात्रा" का आयोजन किया। इस यात्रा में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, स्काउट्स, सिविल डिफेंस की टीम और आमजनों ने भाग लिया।

यात्रा का उद्देश्य स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशभक्ति की भावना को प्रबल करना और 'हर घर तिरंगा अभियान' को सफल बनाना था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 अगस्त को हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की थी। पीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर प्रोफाइल पिक्चर बदलते हुए देशवासियों से अपील की थी कि भारत के करोड़ों लोग इस अभियान से जुड़कर इसे यादगार जन आंदोलन बना दें।

भीलवाड़ा में शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर से यात्रा निकली। यात्रा को अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन रतन कुमार और जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) शिवपाल जाट ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर नगर परिषद आयुक्त हेमाराम चौधरी और शिक्षा अधिकारी योगेश पारीक भी मौजूद थे।

तिरंगा यात्रा कलेक्ट्रेट परिसर से शुरू होकर सेशन कोर्ट चौराहा, रेलवे स्टेशन चौराहा और गोल प्याऊ चौराहा होते हुए सूचना केंद्र चौराहा तक निकाली गई। यात्रा के दौरान भीलवाड़ा की गलियां और चौक-चौराहे "वंदे मातरम्" और "भारत माता की जय" के नारों से गूंज उठे। छात्र-छात्राओं और स्थानीय लोगों के उत्साह ने इस यात्रा को और भी जीवंत बना दिया। हाथों में तिरंगा थामे बच्चे और युवा गर्व से भरे नजर आए।

इस अवसर पर जिला परिषद के सीईओ शिवपाल जाट ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरे प्रदेश में उत्सव का माहौल बनाने और प्रदेशवासियों में गर्व की भावना को जागृत करने के लिए 'हर घर तिरंगा अभियान' के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत हर घर में तिरंगा फहराने का लक्ष्य रखा गया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   10 Aug 2024 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story