राजनीति: 'आप' ने शुरू किया लोकसभा चुनाव अभियान, स्लोगन जारी
नई दिल्ली, 8 मार्च (आईएएनएस)। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को प्रचार अभियान का आगाज कर दिया।
इसके साथ ही केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव के लिए नारा भी जारी किया। जिसका नाम है: "संसद में भी केजरीवाल, तभी दिल्ली होगी खुशहाल।"
इस बीच आम आदमी पार्टी ने इंडिया गठबंधन और कांग्रेस के साथ सहयोग बढ़ाने का फैसला किया है। आप ने इस बात पर जोर दिया कि आगामी दिनों में दिल्ली, गुजरात और हरियाणा के लिए सीट शेयरिंग पर भी फैसला कर लिया जाएगा।
हालांकि, पंजाब में दोनों ही पार्टियों ने स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।
दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने सात में चार सीट पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है, तो कांग्रेस ने तीन पर।
इसी तरह से गुजरात और हरियाणा में आम आदमी पार्टी को दो सीटें आवंटित की गई हैं। बता दें कि गुजरात की भरूच और जामनगर, तो वहीं हरियाणा की कुरूक्षेत्र सीट आप को आवंटित की गई है।
इसके अलावा आम आदमी पार्टी ने गुवाहाटी, डिब्रूगढ़ और सोनितपुर सीट के लिए भी उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 March 2024 2:55 PM IST